scriptप्रदेश के बाहर भी 5 लाख से ज्यादा लोग बोलते है मातृभाषा राजस्थानी | More than 5 lakh people speak the mother tongue Rajasthani outside the | Patrika News

प्रदेश के बाहर भी 5 लाख से ज्यादा लोग बोलते है मातृभाषा राजस्थानी

locationजयपुरPublished: Mar 01, 2020 11:15:03 am

Submitted by:

sunil jain

देशभर में 2,58,06,344 व राजस्थान में 2,52,79,304 लोगप्रदेश में द्वितीय राजभाषा का दर्जा देने संबंधी कोई प्रस्‍ताव वर्तमान में विचाराधीन नहीं
 
 

प्रदेश के बाहर भी 5 लाख से ज्यादा लोग बोलते है मातृभाषा राजस्थानी

प्रदेश के बाहर भी 5 लाख से ज्यादा लोग बोलते है मातृभाषा राजस्थानी

जयपुर। मातृभाषा राजस्थानी बोलने वाले देशभर में ढाई करोड से ज्यादा लोग है। केवल राजस्थान ही नहीं, बल्कि प्रदेश के बाहर भी देश के अन्य राज्यों में 5 लाख, 27 हजार, 340 ऐसे लोग है जिनकी मातृभाषा राजस्थानी हैं।
विधानसभा में विधायक फूलसिंह मीणा ने अताराकिंत प्रश्न के माध्यम से जवाब मांगा कि क्‍या सरकार प्रदेश में राजस्‍थानी भाषा को द्वितीय राजभाषा का दर्जा देने का विचार रखती है और वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार ऐसे कितने नागरिक हैं, जिन्‍होंने राजस्‍थानी भाषा को अपनी मातृ भाषा बताया।
इन सवालों के जवाब में बताया गया है कि राजस्‍थानी भाषा को राजस्‍थान राज्‍य की द्वितीय राजभाषा का दर्जा देने संबंधी प्रस्‍ताव वर्तमान में विचाराधीन नहीं है तथा वर्ष 2011 की जनगणना में जनगणना विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में राजस्‍थानी मातृभाषा बोलने वालों की कुल संख्‍या 2 करोड, 58 लाख,6 हजार,344 है। तथा राजस्‍थान में कुल संख्‍या 2 करोड, 52लाख,79 हजार,304 दर्शाई गई है।

किस राज्य में कितने लोगों की मातृभाषा राजस्थानी
जम्मू कश्मीर — 3961
हिमाचल प्रदेश — 6193
पंजाब — 31084
चंडीगढ़ — 2042
उत्तराखंड — 2863
हरियाणा — 80516
दिल्ली — 77220
उत्तर प्रदेश — 13382
बिहार — 6419
सिक्किम — 125
अरूणाचल प्रदेश — 984
नागालैंड — 672
मणिपुर — 407
मिजोरम — 67
त्रिपुरा — 253
मेघालय — 877
आसाम — 10546
वेस्ट बंगाल — 10537
झारखंड — 14771
ओडिशा — 2491
छत्तीसगढ़ — 6840
मध्य प्रदेश — 50645
गुजरात — 69475
आंध्र प्रदेश — 15662
कर्नाटका — 24087
गोवा — 2202
लक्ष्यदीप — 4
केरल — 1279
तमिलनाडु — 9792
पांडेचेरी — 254
अंडबार निकोबार द्वीप — 181
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो