जयपुर

शादी में 50 से ज्यादा मेहमान तो 25 हजार जुर्माना

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने विवाह समारोह में भीड़भाड़ को रोकने के लिए महामारी एक्ट में संशोधन करके नए दिशा निर्देश जारी किए है। गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक विवाह समारोह की पूर्व सूचना ईमेल से एसडीएम को देनी अनिवार्य होगी।

जयपुरApr 20, 2021 / 11:15 pm

Ashish

GROUP MARRIAGE : 24 हिन्दु-मुस्लिम युगल एक साथ बंधेंगे विवाह सूत्र में

जयपुर
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने विवाह समारोह में भीड़भाड़ को रोकने के लिए महामारी एक्ट में संशोधन करके नए दिशा निर्देश जारी किए है। गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक विवाह समारोह की पूर्व सूचना ईमेल से एसडीएम को देनी अनिवार्य होगी। ऐसा नहीं करने वालों पर सरकार ने 5 हजार रुपए का जुर्माना तय किया गया है। शादी में 50 से अधिक मेहमान बुलाने पर 25 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। हालांकि मेहमानों के अलावा बैंड वादक बुलाए जा सकेंगे। इसके साथ ही विवाद समारोह की वीडियोग्राफी करवाने करने और एसडीएम की मांग पर उसे उपलब्ध करवाना होगा। साथ ही समारोह में प्रवेश और निकास द्वार पर हैंड वाश, सेनेटाइजेशन की व्यवस्था अनिवार्य की गई है। समारोह में सामाजिक दूरी, हाथ धोने की व्यवस्था और फेस मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। ऐसा नहीं करने पर भी 5 हजार का जुर्माना देना होगा। समारोह स्थल पर थर्मल स्कैनिंग से तापमान मापने की व्यवस्था भी करनी होगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.