scriptDil-Luminati Tour: ‘दिलजीत पाजी मदद करो… कॉन्सर्ट देखने आए थे महंगे मोबाइल हो गए चोरी’ | More than 50 mobiles stolen at Diljit Dosanjh concert in Jaipur | Patrika News
जयपुर

Dil-Luminati Tour: ‘दिलजीत पाजी मदद करो… कॉन्सर्ट देखने आए थे महंगे मोबाइल हो गए चोरी’

सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद 50 से ज्यादा मोबाइल चोरी हो गए। पीड़ितों ने पुलिसकर्मियों पर भी आरोप लगाया है।

जयपुरNov 06, 2024 / 11:44 am

Anil Prajapat

Diljit Dosanjh
जयपुर। सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद 50 से ज्यादा मोबाइल चोरी हो गए। महंगी टिकट खरीदकर शो देखने आए ​पीड़ितों ने सांगानेर सदर थाने में मोबाइल चोरी की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। ​पीड़ितों ने कहा कि तीन घंटे के शो के दौरान चोरों ने बड़ी आसानी से अपना काम किया, जबकि सुरक्षा के लिए तैनात कॉन्सर्ट ऑर्गनाइजर्स के सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मी ड्यूटी के नाम पर खानापूर्ति करते नजर आए।
कई ​पीड़ितों ने आरोप लगाया कि चोरों ने धक्का-मुक्की के दौरान उनकी जेबें काटी। एक पीड़ित भावना ने बताया कि उसने पुलिस को सूचित किया था कि उसके मोबाइल की लोकेशन रेलवे स्टेशन की आ रही है और चोर वहां से भागने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पुलिस ने उसकी बात को नजर अंदाज कर दिया।

32 गुमशुदगी दर्ज, कई निराश लौटे

कॉन्सर्ट के दौरान भीड़ में धक्का-मुक्की के कारण किसी के मोबाइल गिरे तो किसी मोबाइल चोर ले गए। सांगानेर सदर थानाप्रभारी नंदलाल चौधरी ने बताया कि अब तक मोबाइल गुमशुदगी के 32 मामले दर्ज किए गए हैं। दस्तावेज के साथ आए लोगों के मामलों को डीसीपी ऑफिस भेजा जा रहा है। हालांकि, कई बाहरी फैंस, जो बिना दस्तावेजों के थे, अपनी शिकायत दर्ज नहीं करवा पाए। ऐसे में मोबाइल चोरी का आंकड़ा, गुमशुदगी की दर्ज रिपोर्ट से कहीं अधिक हो सकता है।

फैंस ने दिलजीत से की अपील

दिल्ली और पंजाब से आए फैंस ने दिलजीत दोसांझ से अपील करते हुए वीडियो भी रिकॉर्ड किए, जिसमें उन्होंने कहा कि दिलजीत पाजी प्लीज हमारी मदद करो, हमने कुछ दिन पहले ही मंहगा मोबाइल खरीदा था, अभी दस दिन भी नहीं हुए थे कि चोरी हो गया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 72 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती! DPC खोल सकती है तबादलों के साथ नई भर्ती की राह

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

कॉन्सर्ट में आए कुछ फैंस ने दो-तीन संदिग्धों की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने संदिग्धों को पूछताछ के लिए पकड़ भी लिया था। हालांकि पूछताछ में चोरी से संबंधित पुख्ता सबूत नहीं मिलने पर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक, कॉन्सर्ट में सुरक्षा इंतजाम के लिहाज से लगभग एक हजार पुलिसकर्मी व अधिकारी तैनात थे। कॉन्सर्ट देखने में पुलिस इतना मशगूल हो गई कि अपना काम ही भूल गई। पीड़ितों का आरोप है कि, पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरी हुई।

Hindi News / Jaipur / Dil-Luminati Tour: ‘दिलजीत पाजी मदद करो… कॉन्सर्ट देखने आए थे महंगे मोबाइल हो गए चोरी’

ट्रेंडिंग वीडियो