scriptराजस्थान में पहली बार 53 हजार से ज्यादा एक्टिव केस | More than 53 thousand active cases in Rajasthan for the first time | Patrika News

राजस्थान में पहली बार 53 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

locationजयपुरPublished: Apr 16, 2021 07:30:29 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

कोरोना की दूसरी लहर ने धाराशायी किए सारे दावे राजस्थान में पहली बार 53 हजार से ज्यादा एक्टिव केस एक दिन में राज्य के 31 लोगों की कोरोना से मौत पहली बार मिले 7359 नए कोरोना पॉजिटिव जयपुर के साथ जोधपुर भी एक हजार पार

More than 53 thousand active cases in Rajasthan for the first time

More than 53 thousand active cases in Rajasthan for the first time

Jaipur कोरोना की दूसरी लहर ने सरकार के सभी दावे और आम लोगों की उम्मीदों को धाराशायी कर दिया है। राजस्थान इस महामारी की चपेट में इस तरह से हैं कि कहर से बचना मुश्किल लग रहा है। हालात और आंकड़े सब डरावने हैं, ऐसे में हम सिर्फ सच्चाई सामने रख रहे हैं। शुक्रवार को राजस्थान में ऐसा पहली बार हुआ है कि यहां 53813 कोरोना के एक्टिव केस हैं। यानी अब तक का सबसे बड़ा दबाव पूरी चिकित्सकीय सेवाओं पर है। वहीं रिकॉर्ड 7359 नए कोरोना मरीज एक ही दिन में मिले हैं। हालात इससे भी बुरे हैं कि इस दूसरी लहर में मौतें लगातार बढ़ती जा रही है। एक ही दिन में 31 लोगों की मौत दर्ज की गई है। वहीं जयपुर और जोधपुर दो जिले ऐसे हैं, जहां से नए मरीज एक हजार पार की संख्या पर हैं। कोरोना महामारी अपने सबसे रौद्र रूप में है। यह आंकड़े और बढ़े, जीवन पर संकट और बढ़े, इससे पहले संभल जाइए। क्योंकि इस कदर संक्रमण में चिकित्सकीय सेवाएं मिलना अब मुश्किल नहीं नामुमकिन भी हो सकता है।
16 दिनों में 254 की मौत
कोरोना महामारी से अब तक राज्य में 3072 मौतें हो चुकी हैं। यह मार्च 2020 से अब तक महामारी से हुई मौत की संख्या है। जबकि अप्रेल के इन 16 दिनों में ही 254 मौतें हो चुकी हैं। एक अप्रेल को 4, दो अप्रेल को 2, तीन अप्रेल को 3, चार को 2, पांच को 12, छह को 13, सात को 12, आठ अप्रेल को 20 मौतें हुई। वहीं 9 अप्रेल को 12, दस अप्रेल को 18, 11 अप्रेल को 10, 12 अप्रेल को 25, 13 अप्रेल को 28, 14 अप्रेल को 29, 15 अप्रेल को 33 और 16 अप्रेल को 31 लोगों की मौत हुई है। अप्रेल का महीना मौत के लिहाज से सबसे खतरनाक साबित हुआ है।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर से 1201, जोधपुर में 1144, उदयपुर में 792, कोटा में 664, धौलपुर 355, अजमेर 342, अलवर 271, डूंगरपुर 257, भीलवाड़ा 254, सिरोही 204, बीकानेर 186, बारां 152, पाली 149, राजसमंद 149, सीकर 142, हनुमानगढ़ 110, चित्तौड़गढ़ 100, भरतपुरा 95, झालावाड़ 90, टोंक 88, सवाईमाधोपुर 87, श्रीगंगानगर 79, नागौर 78, प्रतापगढ़ 73, दौसा 55, बूंदी 48, झुंझुनूं 45, करौली 42, जैसलमेर 28, बाड़मेर 26, बांसवाड़ा 25, जालौर 18, चूरू से 10 नए मरीज मिले हैं।
यहां हुई मौतें
उदयपुर में 5, जोधपुर में 5, अजमेर में 3, जयपुर 2, करौली 2, बाड़मेर 2, सीकर 2, नागौर, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं में एक-एक मरीज की मौत दर्ज हुई है।
फैक्ट फाइल
कुल जांच 7628646
कुल पॉजिटिव 395309
कुल रिकवर 338424
कुल मौतें 3072
एक्टिव केस 53813

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो