script68 लाख से ज्यादा वोटर डालेंगे निकाय चुनाव में वोट | More than 68 lakh voters will cast votes in civic elections | Patrika News

68 लाख से ज्यादा वोटर डालेंगे निकाय चुनाव में वोट

locationजयपुरPublished: Sep 18, 2019 04:21:17 pm

Submitted by:

rahul

जयपुर। नवंबर में होने वाले निकाय चुनाव में प्रदेश में 68 लाख 60 हजार 271 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

voter

election

जयपुर। नवंबर में होने वाले निकाय चुनाव में प्रदेश में 68 लाख 60 हजार 271 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें 35 लाख 62 हजार 704 पुरुष, 32 लाख 96 हजार 381 महिला मतदाता और 84 अन्य (तृतीय लिंग) मतदाता शामिल हैं। बुधवार को 52 निकायों के वार्ड आरक्षण की लॉटरी भी निकाल दी गई है जिसमें एससी,एसटी, ओबीसी और महिलाओं के लिए वार्ड आरक्षण का प्रावधान किया गया है। अब कुछ दिन बाद मेयर, सभापति और नगर पालिका अध्यक्षों के आरक्षण की लॉटरी भी निकाल दी जाएगी। इस बार इनका चुनाव सीधे जनता ही करेगी। निकायों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा अगले माह होने की संभावना है।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि प्रदेश की 52 नगरपालिकाओं के 2 हजार 455 वार्डों के 6 हजार 725 मतदान केंद्रों पर वोटर वोट डाल सकेंगे। सर्वाधिक वोटर जयपुर निकाय में 21 लाख 93 हजार 4 हैं। उन्होंने कहा कि जिन वोटर्स की उम्र 1 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष हो गई है और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे 23 सितंबर तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज जरूर करवा सकते हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 18 अक्टूबर को किया जाएगा।
पिछले नगर पालिका चुनाव में प्रदेश में कुल 63 लाख 9 हजार 9 मतदाता थे, जिनमें 33 लाख 19 हजार 738 पुरुष और 29 लाख 89 हजार 246 महिला व 25 अन्य (तृतीय लिंग) मतदाता थे। 2014 के निकाय चुनाव में कुल 2 हजार 82 वार्ड थे। परिसीमन के बाद इस बार वार्डों में खासी बढ़ोतरी हुई है। जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए फॉर्म नंबर-3, आक्षेप होने पर नाम हटवाने के लिए फॉर्म नंबर-5 और नाम, उम्र, वार्ड, ***** या कोई अन्य संशोधन के लिए फॉर्म नंबर-6 के जरिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता आयोग की वेबसाइट www.sec.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध विकल्प इंपोर्टेंट लिंक पर उपलब्ध विकल्प ‘ऑनलाइन क्लेम एंड ऑब्जेक्शन‘ का चयन कर आवेदन कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर मतदाता अपना नाम, वार्ड, मतदान केंद्र भी खोज सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो