scriptMore than five hundred operations had to be postponed in hospitals | अस्पतालों में टालने पड़े पांच सौ से ज्यादा ऑपरेशन | Patrika News

अस्पतालों में टालने पड़े पांच सौ से ज्यादा ऑपरेशन

locationजयपुरPublished: Aug 26, 2023 12:56:44 pm

Submitted by:

Vikas Jain

आईसीयू, वार्ड में वैकल्पिक इंतजामों से संभाली कमान

nurses
,

विकास जैन

जयपुर. नर्सेज के सामूहिक अवकाश के कारण शुक्रवार को राजधानी के अस्पतालों में चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हुईं। इसका सर्वाधिक असर प्लांड ऑपरेशन पर पड़ा। आईसीयू, वार्ड में वैकल्पिक इंतजामों से व्यवस्थाएं संभाली गईं। राजधानी के अस्पतालों में 500 से ज्यादा रूटीन ऑपरेशन टालने पड़े। एसएमएस, जेकेलोन, महिला, जनाना और गणगौरी सहित अन्य अस्पतालों में भी ऑपरेशन प्रभावित हुए।
एसएमएस : 200 से ज्यादा ऑपरेशन टाले
चिकित्सकों के एक धड़े के काम करने से अस्पताल प्रशासन को कुछ राहत मिली। वार्डों, आईसीयू में 300 सीएचए कर्मी दिखे। यहां 1500 में से 500 नर्सिंग कर्मी ही ड्यूटी पर पहुंचे। सर्जरी, न्यूरोलॉजी और कार्डियोलोजी समेत अन्य विभागों की ओपीडी में नाम मात्र के ही नर्सिंग कर्मी दिखे। सर्जरी ओपीडी में मरीजों को सर्वाधिक परेशानी हुई। वहां मरीजों की मलहम पट्टी के लिए ट्रेंड स्टाफ भी नहीं लगाया गया। यही हाल मेडिकल आईसीयू समेत अन्य आईसीयू में भी दिखे। इमरजेंसी में भी नर्सिंग स्टूडेंट्स सेवाएं देते दिखे। उन्हें इलाज संबंधी जानकारी नहीं थी, इसलिए वे भी परेशान होते रहे। यहां 200 से ज्यादा रुटीन सर्जरी भी टाली गई। ओपीडी में मरीज भी कम भर्ती किए गए। इधर, सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक व ट्रोमा सेंटर में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.