जयपुरPublished: Aug 28, 2023 01:40:55 pm
Manish Chaturvedi
राजधानी जयपुर में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे है।
मनीष चतुर्वेदी
जयपुर। प्रदेश में मानसून के साथ ही कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई। हालांकि अब बारिश पहले जैसी नहीं हो रही है। कभी कभार बारिश हो रही है। लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश के कारण जमा गंदगी व पानी के कारण मच्छरों की भरमार हो गई है। जिसकी वजह से डेंगू—मलेरिया व चिकनगुनिया के मामले बढ़े है। डेंगू के मरीज बढ़ने के साथ ही जयपुर के सरकारी हॉस्पिटलों के ब्लड बैंक में ब्लड और खासकर प्लेटलेट्स की भी कमी होने लगी है। जयपुर में 2 और टोंक-झुंझुनूं में एक-एक मरीज की मौत हुई है।