scriptMost dengue patients in Jaipur | जयपुर में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज परकोटे में, फिर वैशाली नगर, सोडाला और अजमेर रोड पर, जानिए: कहां—कितने मरीज ? | Patrika News

जयपुर में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज परकोटे में, फिर वैशाली नगर, सोडाला और अजमेर रोड पर, जानिए: कहां—कितने मरीज ?

locationजयपुरPublished: Aug 28, 2023 01:40:55 pm

Submitted by:

Manish Chaturvedi

राजधानी जयपुर में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे है।

Dengue
Dengue

मनीष चतुर्वेदी

जयपुर। प्रदेश में मानसून के साथ ही कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई। हालांकि अब बारिश पहले जैसी नहीं हो रही है। कभी कभार बारिश हो रही है। लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश के कारण जमा गंदगी व पानी के कारण मच्छरों की भरमार हो गई है। जिसकी वजह से डेंगू—मलेरिया व चिकनगुनिया के मामले बढ़े है। डेंगू के मरीज बढ़ने के साथ ही जयपुर के सरकारी हॉस्पिटलों के ब्लड बैंक में ब्लड और खासकर प्लेटलेट्स की भी कमी होने लगी है। जयपुर में 2 और टोंक-झुंझुनूं में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.