scriptअधिकांश जिलों का दिन का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस पार | Most districts have daytime temperatures above 40.0 degrees Celsius. | Patrika News
जयपुर

अधिकांश जिलों का दिन का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस पार

अधिकांश भागों में तापमान बढ़ादो से तीन डिग्री तक बढ़ा तापमानअगले 48 घंटों में और बढ़ेगा तापमान29 अप्रेल से सक्रिय नया होगा पश्चिमी विक्षोभ29 अप्रेल को 10 जिलों में मेघगर्जन, आंधी का यलो अलर्ट

जयपुरApr 27, 2021 / 06:37 pm

Rakhi Hajela

अधिकांश जिलों का दिन का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस पार

अधिकांश जिलों का दिन का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस पार



जयपुर, 27 अप्रेल

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य के ज्यादातर भागों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश के अधिकांश जिलों का दिन का तापमान 40.0 डिग्री से अधिक रहा। सबसे अधिक तापमान भरतपुर का 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। साथ ही अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में और दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान राज्य के ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होंगे। 30 अप्रैल से तापमान में गिरावट आनी शुरू होगी। मौसम विभाग के मुताबिक दिनांक 29 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के अधिकांश जिलों में मेघगर्जन के साथ आंधी चलने की संभावना है। इस सिस्टम का असर मई के प्रथम सप्ताह में भी राज्य के अधिकांश भागों में बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को मौसम शुष्क रहेगा लेकिन गुरुवार से आगामी चार दिन प्रदेश के विभिन्न भागों में धूलभरी आंधी चलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 अप्रेल गुरुवार को पूर्वी राजस्थान में पाली, जालौर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर और पश्चिमी राजस्थान बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर जिलों में धूलभरी आंधी के साथ 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट दिया है।
वहीं 30 अप्रेल को प्रदेश के 26 जिलों में धूलभरी आंधी का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें पूर्वी राजस्थान के अजमेर,अलवर, बंूंदी, भीलवाड़ा, धौलपुर, जयपुर, दौसा, टोंक,भरतपुर, करौली,झुंझुनू, सीकर,सवाई माधोपुर, बारां,बांसवाड़ा, झालावाड़, कोटा और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर,जालौर,श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़,नागौर, पाली जिले शामिल हैं। 1 मई को पूर्वी राजस्थान के बूंदी, भीलवाड़ा, करौली, झुंझुनू, सीकर, सवाई माधोपुर,बारां, बांसवाड़ा, झालावाड़, कोटा और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर,बीकानेर, जैसलमेर, जालौर, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, पाली जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ धूलभरी आंधी और अचानक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तेज हवा चल सकती है।
प्रदेश के विभिन्न भागों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 41.2 21.5
जयपुर 41.8 25.6
कोटा 42.6 21.3
डबोक 39.6 18.6
बाड़मेर 43.8 28.8
जैसलमेर 42.9 27.0
जोधपुर 42.3 22.0
बीकानेर 43.4 23.9
चूरू 44.0 20.7
श्रीगंगानगर 44.5 25.9
अलवर 41.0 20.4
सीकर 40.8 16.6
चित्तौडगढ़़ 42.4 18.5
फलौदी 43.2 23.6
धौलपुर 44.5 20.9
करौली 45.0 22.3

Home / Jaipur / अधिकांश जिलों का दिन का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो