इलाज कराने के लिए आई थी रेशमा देवी , मृत मिलीं
मामले की जांच कर रहे विद्याधर नगर थाने के एसआई राजवीर सिंह ने बताया कि मूल रुप से परिवार गंगानगर का रहने वाला है। रेशमा देवी के चार बेटे हैं। उनमें से गंगानगर और बाकि तीन जयपुर समेत अन्य जगहों पर रहते हैं। सभी बेटे सक्ष्म हैं और सभी का परिवार है। कुछ दिन पहले गंगानगर में रहने वाले बेटे ने मां को इलाज के लिए जयपुर अपने बड़े भाई के पास छोड़ा था। बड़े भाई मुकेश मां का इलाज करा रहे थे। शुक्रवार को मुकेश अपने काम पर थे और उनकी पत्नी भी अपने काम पर गई थीं। इस दौरान घर में मेड थी।
मामले की जांच कर रहे विद्याधर नगर थाने के एसआई राजवीर सिंह ने बताया कि मूल रुप से परिवार गंगानगर का रहने वाला है। रेशमा देवी के चार बेटे हैं। उनमें से गंगानगर और बाकि तीन जयपुर समेत अन्य जगहों पर रहते हैं। सभी बेटे सक्ष्म हैं और सभी का परिवार है। कुछ दिन पहले गंगानगर में रहने वाले बेटे ने मां को इलाज के लिए जयपुर अपने बड़े भाई के पास छोड़ा था। बड़े भाई मुकेश मां का इलाज करा रहे थे। शुक्रवार को मुकेश अपने काम पर थे और उनकी पत्नी भी अपने काम पर गई थीं। इस दौरान घर में मेड थी।
मेड ने दवा देने के लिए रेश्मा देवी को आवाज लगाई तो वे फ्लेट में स्थित बाथरूम से मृत हालत में मिली। उन्होनें ब्लड की वोमेट की थी। इसकी सूचना अन्य भाईयों को लगी तो हडकंप मच गया। सभी एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे। मामला पुलिस तक पहुंचा। मुकेश के बड़े भाई विजय ने मां की हत्या करने का आरोप मुकेश की पत्नी पर लगाया है। उनका कहना है कि मुकेश और उनकी पत्नी ने मां पर हमला किया और मां की जान ले लीं। देर रात सभी भाई थाने पर भी जमा हो गए। थाने में मुकेश और उसकी पत्नी पर हत्या का केस दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।