scriptचलती जननी सुरक्षा वाहन का निकला टायर हादसा टला | Mother's Safety Vehicle tyer Turns | Patrika News

चलती जननी सुरक्षा वाहन का निकला टायर हादसा टला

locationजयपुरPublished: Aug 09, 2018 03:39:00 pm

Submitted by:

Jyoti Patel

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

rajasthan news

चलती जननी सुरक्षा वाहन का निकला टायर हादसा टला

रावतसर/हनुमानगढ़. गर्भवती महिलाओं को समय पर चिकित्सा सहायता मुहैया करवाने के मकसद से सरकार द्वारा चलाई गई जननी सुरक्षा वाहनों की हालत इन दिनों जर्जर हालत में हैं। ऐसे में इन आपातकालीन वाहनों में गर्भवती महिलाओं को ले जाना किसी खतरे से कम नही हैं। गर्भवती महिलाओ को सुविधा देने के लिए चलाया गया यह जननी सुरक्षा वाहन किसी दिन उन्हें खतरे में ना डाल दे।
इसका जीता जागता उदाहरण रावतसर के ग्राम पंचायत धन्नासर के पास देखने को मिला। बरमसर पी एच सी आपातकालीन जननी वाहन आज सुबह हरदासवाली गांव से तीन गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच के लिए बरमसर लेकर आ रही थी कि धन्नासर केंची के पास आपातकालीन वाहन का पिछला पहिया निकल गया और ब्रेक भी फेल हो गए। जिस पर पायलेट गुरप्रीत सिंह ने अपनी सूझबूझ और समझदारी से बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया। पायलेट गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आपातकालीन वाहनों के मेंटिनेंस के लिए पहले भी कई बार विभाग को अवगत करवाया जा चुका हैं। लेकिन इसके बाद भी विभाग इन वाहनों पर बिलकुल भी ध्यान नही दे रहा जिसके चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं। इसी जननी वाहन के इससे पहले भी दो बार स्टेयरिंग फेल हो चुके हैं। जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को देने के बाद भी कोई ठोस कदम नही उठाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो