चमत्कार होते हैंः दुर्गाष्टमी पर मां ने मरने के लिए फेंका, लेकिन जगत की मां ने सांसे नहीं तोड़ी...गहरे कुएं से जीवित निकली बच्ची
जयपुरPublished: Mar 30, 2023 12:12:04 pm
उसका इलाज किया गया और गर्भनाल काटी गई। अब वह सुरक्षित है, आक्सीजन लेवल कुछ कम जरुर है लेकिन बेहतर हो रहा है।


Baby Girl Found
जयपुर
Rajasthan News : जन्म देने वाली मां ने अपनी बेटी के लिए मौत चुनी। बेटी भी कुछ घंटे पहले ही जन्मी थी। लेकिन जगत की मां ने उस मासूम बेटी की सांसे नहीं टूटने दीं। उसे जीवन दान भी दिया और ऐसा जीवन दान दिया कि बीमारियों से भी दूर कर दिया। दुर्गाष्टमी पर हुए इस घटना को लोग चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं। क्योंकि हालात ऐसी ही थे कि वहां से अच्छे खासे इंसान की जान चली जाए, जबकि कुछ घंटों पहले जन्मी नवजात मौत को मात देकर आ गई।