
इस अवसर पर जयपुर डॉक्टर्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. सौरभ जैन ने बताया कि सोसायटी के चिकित्सको द्वारा सप्ताह में 3 दिन नि:शुल्क सेवायें दी जायेगी। इसके लिए नौ चिकित्सकों का पैनल बनाया गया है। इन चिकित्सकों में डॉ. विक्रम शर्मा, डॉ. सचित गुप्ता, डॉ. अरूण पटकानी, डॉ. सौरभ माथुर, डॉ. प्रमोद जैन, डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. विजय शर्मा, डॉ. नीरज अग्रवाल और डॉ. अरूण सिंह शामिल है। सोसायटी और खेल परिषद् में हुए एम.ओ.यू पर परिषद् की और से सचिव श्री राजू लाल और सोसायटी की और से डॉ. सौरभ जैन ने हस्ताक्षर किये।
मुख्य हॉल में हेल्प डेस्क
उन्होंने बताया कि खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम के मुख्य हॉल में एक हेल्प-डेस्क शुरू की गई है, जहां किसी भी खेल का कोई भी खिलाड़ी अपनी समस्या से अवगत कराये और फिर उसका हम समाधान करेगे। उन्होंने कहा कि वे खुद व्यक्तिगत रूप से खिलाडिय़ों से बात करेगी और उनकी समस्याओं का निराकरण करेगी। अब खिलाडिय़ों को खेल परिषद् कार्यालय में अपने काम के लिए भटकना नहीं पडेगा, बल्कि उन्हें अब सिर्फ हेल्प-डेस्क में अपनी शिकायत दर्ज करवानी है और उनका काम हो जायेगा।
उन्होंने बताया कि खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम के मुख्य हॉल में एक हेल्प-डेस्क शुरू की गई है, जहां किसी भी खेल का कोई भी खिलाड़ी अपनी समस्या से अवगत कराये और फिर उसका हम समाधान करेगे। उन्होंने कहा कि वे खुद व्यक्तिगत रूप से खिलाडिय़ों से बात करेगी और उनकी समस्याओं का निराकरण करेगी। अब खिलाडिय़ों को खेल परिषद् कार्यालय में अपने काम के लिए भटकना नहीं पडेगा, बल्कि उन्हें अब सिर्फ हेल्प-डेस्क में अपनी शिकायत दर्ज करवानी है और उनका काम हो जायेगा।


हरियाणा के बाद राजस्थान देश का दूसरा राज्य होगा, जहा ओलंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स आदि खिलाडिय़ों को एक निश्चित पेंशन के नवाजा जायेगा। इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात हो चुकी है। शीघ्र ही इस पर निर्णय लिया जा सकता है। इसमें राजस्थान के महाराणा प्रताप व गुरू वशिष्ठ पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी भी शामिल होंगे।
शीघ्र भरेंगे कोच के पद
उन्होंने बताया कि खेल परिषद् में प्रशिक्षकों की कमी है। लेकिन इससे पूर्व डी.पी.सी करने जा रहे हैं, जिसके तहत प्रशिक्षकों का प्रमोशन करेगे, इसके बाद खाली पदों को भरने का काम करेंगे। रही बात पार्टटाईम प्रशिक्षकों को वेतन नहीं मिलने की तो शिकायत अभी तक मेरे पास नहीं आई है, शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जायेगी। डॉ. कृष्णा पूनिया ने कहा कि राजस्थान में ग्रामीण खेलों का भव्य आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन देश ही नही बल्कि अन्य देशो के सामने भी एक मिसाल बनेगे। अब बच्चों की परीक्षा चल रही है, इसके बाद खेलों के आयोजन की तारीख तय करेंगे।
इस अवसर पर खेल परिषद् की वित्तीय सलाहकार जिज्ञासा गौड, मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया, खेल प्रबंधक, खेल अधिकारी और परिषद् के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।