जयपुर. शहर में दो-तीन दिन से सावन जैसी झड़ी लगी हुई है। सोमवार को दिनभर रुक-रुककर रिमझिम बरसात होती रही। इस बीच बादल पहाड़ पर उतर आए जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। बरसात के साथ तेज हवा भी चली। इसके कारण शाम के समय ठंडक का अहसास हुआ। पिछले कई दिन से तेज रफ्तार में चल रहे कूलर व पंखों की गति कम हो गई। देर शाम तक हल्की बारिश होती रही।सुहाने मौसम के बीच अधिकतम तापमान में भी गिरावट हुई। लगातार दूसरे दिन तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट हुई। एक दिन पहले जहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री था, वह गिरकर 26.6 डिग्री पर पहुंच गया। जो सामान्य से 7.8 डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान गिरकर 22.2 डिग्री पर पहुंच गया। बारिश ने थामे पहिए...दूसरे दिन भी एक दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावितपश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल में भरूच-अंकलेश्वर रेलखंड के मध्य भारी बारिश के कारण लगातार दूसरे दिन रेल यातायात प्रभावित हुआ। इससे जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट समेत करीब एक दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। रेलवे अधिकारियों के अनुसार सोमवार को मुंबई- जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन, पुणे-बीकानेर ट्रेन, बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर ट्रेन, भगत की कोठी-दादर ट्रेन का संचालन प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहा। इसके अलावा जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस, अजमेर-दादर, बीकानेर- दादर, चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस, बीकानेर- पुणे समेत कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित हुईं।
जयपुर. शहर में दो-तीन दिन से सावन जैसी झड़ी लगी हुई है। सोमवार को दिनभर रुक-रुककर रिमझिम बरसात होती रही। इस बीच बादल पहाड़ पर उतर आए जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। बरसात के साथ तेज हवा भी चली। इसके कारण शाम के समय ठंडक का अहसास हुआ। पिछले कई दिन से तेज रफ्तार में चल रहे कूलर व पंखों की गति कम हो गई। देर शाम तक हल्की बारिश होती रही।सुहाने मौसम के बीच अधिकतम तापमान में भी गिरावट हुई। लगातार दूसरे दिन तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट हुई। एक दिन पहले जहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री था, वह गिरकर 26.6 डिग्री पर पहुंच गया। जो सामान्य से 7.8 डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान गिरकर 22.2 डिग्री पर पहुंच गया। बारिश ने थामे पहिए...दूसरे दिन भी एक दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावितपश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल में भरूच-अंकलेश्वर रेलखंड के मध्य भारी बारिश के कारण लगातार दूसरे दिन रेल यातायात प्रभावित हुआ। इससे जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट समेत करीब एक दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। रेलवे अधिकारियों के अनुसार सोमवार को मुंबई- जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन, पुणे-बीकानेर ट्रेन, बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर ट्रेन, भगत की कोठी-दादर ट्रेन का संचालन प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहा। इसके अलावा जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस, अजमेर-दादर, बीकानेर- दादर, चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस, बीकानेर- पुणे समेत कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित हुईं।