Mousam: हल्की बूंदाबांदी से एक बार फिर लुढ़का पारा, जानें, प्रदेशभर का हाल
रात के तापमान में हुई दो डिग्री तक गिरावट

जयपुर। प्रदेश में बीते 48 घंटे में एक बार फिर से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। मंगलवार को भी जयपुर समेत विभिन्न जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और ठंडी हवाओं के चलने से दो डिग्री तक रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इधर, मौसम विभाग के मुताबिक मौसम फि लहाल शुष्क रहेगा। फ रवरी में फि लहाल अब ठंड का असर आगामी दिनों में सक्रिय होता हुआ नहीं दिख रहा है। इसका असर आमजन पर भी देखने को मिल रहा है। अभी से गर्म कपड़े गायब हो गए हैं। इस मौसम में लापरवाही बरतने पर मौसमी बीमारी सर्दी, खांसी, जुकाम व वायरल फीवर का डर भी बना हुआ है।
प्रमुख जगहों का तापमान
प्रदेश में मंगलवार रात को सबसे कम तापमान माउंटआबू का 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा सीकर का 8.5 डिग्री, जयपुर का 14.8 डिग्री, पिलानी का 10.1 डिग्री, चूरू का 10 डिग्री, श्रीगंगानगर का 11.1 डिग्री, भरतपुर का 12.3 डिग्री, धौलपुर का 11.5 डिग्री, करौली का 13.5 डिग्री, भीलवाड़ा का 10.1 डिग्री, डबोक का 11.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
फलौदी का तापमान सबसे अधिक
वहीं दिन का अधिकतम तापमान फलौदी का 35.4 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश में फरवरी के महीने में बीते दो साल में सबसे अधिकतम तापमान फलौदी का दर्ज किया गया। बाड़मेर का 33.6 डिग्री, जयपुर का 30.2 डिग्री, पिलानी का 29.7 डिग्री, करौली का 30.8 डिग्री, भरतपुर का 31.5 डिग्री, श्रीगंगानगर का 27.1 डिग्री, चूरू का 30.2 डिग्री, बीकानेर का 31.3 डिग्री, कोटा का 29.2 डिग्री, जैसलमेर-जोधपुर का 31.4 डिग्री पारा दर्ज किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज