Nagaur MP Announcement : राजस्थान में एक सांसद ने यह ऐलान किया है कि वह राजस्थान विधानसभा चुनाव में विधायकी का इलेक्शन लड़ेंगे। साथ ही यह भी कहा, वो कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेंगे। वो सांसद कौन है जानें उनका नाम और ऐलान ...
Nagaur MP Hanuman Beniwal Said : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। हालांकि अभी उनकी विधानसभा सीट तय नहीं है कि, किस पर चुनाव लड़ेंगे। आने वाले दिनों में इसका खुलासा किया जाएगा। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि आरएलपी इस बार कांग्रेस और भाजपा को कड़ी टक्कर देगी। सांसद हनुमान बेनीवाल ने ऐलान किया कि वह भाजपा और कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं करेंगे जहां तक आम आदमी पार्टी या अन्य दलों का सवाल है तो उन्होंने कहा यदि इन दलों ने उनसे बात की तो वह इस बारे में विचार करेंगे।
25 लाख से ज्यादा सदस्य बनाएंगे, हनुमान बेनीवाल का दावापार्टी सदस्यता पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, 31 जुलाई से 31 अगस्त तक पार्टी का सदस्य अभियान चलाया जाएगा। और उन्होंने दावा किया कि आरएलपी के राजस्थान में 25 लाख से ज्यादा सदस्य बनाए जाएंगे।
लाल डायरी में अगर सच्चाई है तो जांच होलाल डायरी मुद्दे पर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वह राजेंद्र गुढ़ा की बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं। क्योंकि वह अलग-अलग बयान देते हैं। हनुमान बेनीवाल ने कहा लाल डायरी में यदि किसी के नाम है तो उसकी जांच की जानी चाहिए। बेनीवाल ने दावा किया कि इसमें भाजपा नेताओं के भी नाम है। राजस्थान में पेपर लीक और बजरी जैसे मुद्दों को भड़काने के लिए इस बात को उठाया जा रहा है।
