scriptMP announcement Rajasthan assembly elections will contest said will not make alliance with Congress Nagaur MP Hanuman Beniwal | सांसद का ऐलान लड़ेंगे राजस्थान विधानसभा चुनाव, बोले - कांग्रेस से नहीं करेंगे गठबंधन | Patrika News

सांसद का ऐलान लड़ेंगे राजस्थान विधानसभा चुनाव, बोले - कांग्रेस से नहीं करेंगे गठबंधन

locationजयपुरPublished: Jul 30, 2023 10:29:23 am

Nagaur MP Announcement : राजस्थान में एक सांसद ने यह ऐलान किया है कि वह राजस्थान विधानसभा चुनाव में विधायकी का इलेक्शन लड़ेंगे। साथ ही यह भी कहा, वो कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेंगे। वो सांसद कौन है जानें उनका नाम और ऐलान ...

rajasthan_assembly_1.jpg
राजस्थान विधानभवन
Nagaur MP Hanuman Beniwal Said : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। हालांकि अभी उनकी विधानसभा सीट तय नहीं है कि, किस पर चुनाव लड़ेंगे। आने वाले दिनों में इसका खुलासा किया जाएगा। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि आरएलपी इस बार कांग्रेस और भाजपा को कड़ी टक्कर देगी। सांसद हनुमान बेनीवाल ने ऐलान किया कि वह भाजपा और कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं करेंगे जहां तक आम आदमी पार्टी या अन्य दलों का सवाल है तो उन्होंने कहा यदि इन दलों ने उनसे बात की तो वह इस बारे में विचार करेंगे।

25 लाख से ज्यादा सदस्य बनाएंगे, हनुमान बेनीवाल का दावा

पार्टी सदस्यता पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, 31 जुलाई से 31 अगस्त तक पार्टी का सदस्य अभियान चलाया जाएगा। और उन्होंने दावा किया कि आरएलपी के राजस्थान में 25 लाख से ज्यादा सदस्य बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

जेपी नड्डा की टीम का ऐलान, वसुंधरा राजे सहित राजस्थान के तीन चेहरे को मिली बड़ी जिम्मेदारी



लाल डायरी में अगर सच्चाई है तो जांच हो

लाल डायरी मुद्दे पर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वह राजेंद्र गुढ़ा की बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं। क्योंकि वह अलग-अलग बयान देते हैं। हनुमान बेनीवाल ने कहा लाल डायरी में यदि किसी के नाम है तो उसकी जांच की जानी चाहिए। बेनीवाल ने दावा किया कि इसमें भाजपा नेताओं के भी नाम है। राजस्थान में पेपर लीक और बजरी जैसे मुद्दों को भड़काने के लिए इस बात को उठाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान की जनता की लगी लाटरी, 15 अगस्त के बाद ये सामान मिलेंगे फ्री

hanuman_beniwal.jpg
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.