scriptसांसद बोहरा ने सीएम को लिखा पत्र, कहा – राज्य में अपराधियों के हौसले हुए बुलंद | MP Bohra wrote a letter to Chief minister ashok gehlot | Patrika News

सांसद बोहरा ने सीएम को लिखा पत्र, कहा – राज्य में अपराधियों के हौसले हुए बुलंद

locationजयपुरPublished: Oct 09, 2020 06:44:36 pm

Submitted by:

Ashish

सांसद रामचरण बोहरा ( MP Ramcharan Bohra ) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Chief minister ashok gehlot ) को पत्र लिखकर करौली जिले के सपोटरा तहसील में बुकनी गांव स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव…

जयपुर

सांसद रामचरण बोहरा ( MP Ramcharan Bohra ) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Chief minister ashok gehlot ) को पत्र लिखकर करौली जिले के सपोटरा तहसील में बुकनी गांव स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव ( priest Babulal Vaishnav of Sri Radha Krishna Temple ) की गांव के ही दबंगों द्वारा श्री राधा कृष्ण मंदिर की जमीन हथियाने के लिए कड़वी पर पेट्रोल छिड़ककर जघन्य हत्या करने के लिए अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने एवं पीड़ित परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी एवं उचित आर्थिक मदद दिलवाने की मांग की। सांसद बोहरा ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति इस प्रकार चरमरा गई है कि अपराधी दिन-दहाड़े लूट, बलात्कार एवं किसी भी व्यक्ति को जिंदा जला कर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। राज्य अपराधियों की शरण स्थली बनता जा रहा है, जिससे राजस्थान का नाम पूरे देश में शर्म से झुकता जा रहा है।

सांसद बोहरा ने कहा की जब श्री राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी ने स्थानीय प्रशासन को अपनी हत्या आशंका के लिए अवगत करा दिया था तो स्थानीय प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा मुहैया क्यों नहीं करवाई ? यदि स्थानीय प्रशासन उनकी सुरक्षा के उपाय करता तो आज एक ब्राह्मण पुजारी को हत्या होने से बचाया जा सकता था। श्री बाबूलाल वैष्णव की जघन्य हत्या होने से उनकी धर्मपत्नी एवं विमंदित पुत्र बेसहारा हो गए हैं। इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है। बोहरा ने लिखा कि राजस्थान अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है और सरकार अपनी आंखें बंद कर बैठी है। अपराधी एक से एक बढ़कर एक वारदातों को अंजाम देते जा रहे हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति चरमराती जा रही है और सरकार अपनी आंखें मूंदे बैठी है। यह कैसा प्रशासन है ? जिसमें जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। बोहरा ने सरकार से मांग की है इस अपराध में शामिल अपराधियों को कानून की गिरफ्त में लेकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मुआवजा देकर परिवार के ही सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो