scriptCorona Lockdown: पांच हजार मासिक आर्थिक सहायता दे राज्य सरकार: सांसद दीयाकुमारी | MP Diya Kumari demand state govt for financial help of people | Patrika News

Corona Lockdown: पांच हजार मासिक आर्थिक सहायता दे राज्य सरकार: सांसद दीयाकुमारी

locationजयपुरPublished: May 10, 2020 09:48:15 pm

Submitted by:

SAVITA VYAS

सद दीयाकुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र

Corona Lockdown: पांच हजार मासिक आर्थिक सहायता दे राज्य सरकार: सांसद दीयाकुमारी

सांसद दीयाकुमारी

जयपुर। कोरोना संकट के चलते आम आदमी की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से घर का मुखिया घर में ही कैद रहने पर मजबूर हो गया है, ऐसी स्थिति में अपना व अपने परिवार का पेट भरना ही मुश्किल हो गया है। परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार को तुरंत प्रभाव से ऐसे परिवारों को पांच हजार रुपये मासिक आर्थिक सहायता करनी चाहिए। इसको लेकर सांसद दीयाकुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। इसमें सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट में दैनिक जीवन की सामान्य जरूरतों को पूरा करने वाले लोगों की आजीविका पर संकट आ गया है। जैसे नाई, धोबी, मोची, फूल पत्ती का कार्य करने वाले बागवान, पर्यटन व्यवसाय से जुडे गाईड, ऑटो टेक्सी ड्राइवर, हैंडिकाफ्ट से जुड़े व्यक्ति, पर्यटकों के मनोरंजन से जुड़े लोगों सहित ऐसे ही अनेक क्षेत्र के लोग और उनके परिवार है जिनकी आज उदर पूर्ति होना मुश्किल हो गया है। ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए राज्य सरकार प्रत्येक परिवार को 5-5 हजार रूपए प्रतिमाह सहायता राशि के रूप तब तक प्रदान करें जब तक कि इस संकट से छुटकारा नहीं मिल जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो