scriptAction में सांसद : स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव करने और सुविधाएं बढ़ाने का अल्टीमेटम | MP in action... about railway stations | Patrika News

Action में सांसद : स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव करने और सुविधाएं बढ़ाने का अल्टीमेटम

locationजयपुरPublished: Dec 27, 2019 12:33:13 pm

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

Railway Standing Committee Meeting

Action में सांसद : स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव करने और सुविधाएं बढ़ाने का अल्टीमेटम

Action में सांसद : स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव करने और सुविधाएं बढ़ाने का अल्टीमेटम


जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल में रेलवे स्टेंडिंग कमेटी की रेल प्रशासन के साथ बैठक हुई। सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने लक्ष्मणगढ व रींगस स्टेशन दोनों ओर के रहवासियों के लिए पैदल पुल बनाने और गुवाहाटी-दिल्ली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस को जयपुर वाया सीकर बढ़ाने की जरूरत जताई। सांसद दीया कुमारी ने मेडता जंक्षन व डेगाना स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने, अण्डरब्रिज मेें पानी भरने, मावली-मारवाड रेल मार्ग के बड़ी लाइन में आमान परिवर्तन तथा विभिन्न गाडियों के ठहराव के मुद्दे उठाए। महाप्रबन्धक ने अगले मानसून से पहले समस्या समाधान का भरोसा दिलाया। सांसद जसकौर मीना ने दौसा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने, डबल डेकर ट्रेन का ठहराव करने, बांदीकुई स्टेशन पर आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस का ठहराव करने, पूजा एक्सप्रेस का बसवा में ठहराव के अलावा दौसा, श्येादासपुरा व चाकसू स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत जताई। रेलवे प्रशासन ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्टेशनों पर संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में महाप्रबन्धक ने सभी स्टेंडिंग कमेटी सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस दौरान प्रमुख मुख्य इंजीनियर अनिल कुमार, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त एस. मयंक, उप महाप्रबन्धक शशिकिरण, मुख्य यात्री परिवहन प्रबन्धक तरूण जैन, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो