scriptमिस्टर सुपरानेशनल इंडिया के विजेता पोलैंड में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व, देखें मेल ब्यूटी पैजेंट की तस्वीरें |Mr. Supranational India winner, will represent India in Poland | Patrika News
जयपुर

मिस्टर सुपरानेशनल इंडिया के विजेता पोलैंड में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व, देखें मेल ब्यूटी पैजेंट की तस्वीरें

7 Photos
Published: June 05, 2023 09:30:59 pm
7/7

फाइनल राउंड में सभी प्रतिभागी ने ट्रैडिशनल राउंड के दौरान राजपूती और मेवाड़ी ट्रेडिशनल कपड़ों में रैंप पर आकर माहौल को राजसी कर दिया। अंत में सभी प्रतिभागियों से सवाल जवाब कर उनकी मेन्टल एबिलिटी और पैशन को परखा गया। शो डायरेक्टर हिमाद्रि भटनागर ने बताया कि नेशनल लेवल पर जीतने वाले विजेता राज सिंह जुलाई में मालोपोल्सका, पोलैंड में आयोजित होने जा रहे इंटरनेशनल कांटेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही उनके लिए विशेष ट्रेनिंग और फिटनेस को लेकर कई तैयारियां की जाएगी। भारत का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही हमारी कोशिश होगी कि वो वहां भारत की रॉयलिटी और संस्कृति का भी प्रदर्शन करें।

अगली गैलरी
अशोक गहलोत ने किया कई योजनाओं का उद्घाटन। देखें तस्वीरें।
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.