ट्विटरनॉमिक्स
फसल 2021-22 2022-23 बढ़ोतरी
धान 1940 2040 100
ज्वार (हाइब्रिड) 2738 2970 232
बाजरा 2250 2350 100
मक्का 1870 1962 92
तूर (अरहर) 6300 6600 300
मूंग 7275 7755 480
उड़द 6300 6600 300
सूरजमुखी बीज 6015 6400 385
सोयाबीन (पीला) 3950 4300 350
तिल 7307 7830 523
रामतिल 6930 7287 357
कपास (मध्यम रेशा) 5726 6080 354
एमएसपी से किसानों का मनोबल बढ़ेगा
बुवाई के समय एमएसपी की जानकारी होने से किसानों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें फसल के दाम भी अच्छे मिलते हैं। खरीफ की सभी 14 फसलों और उनकी कुल 17 वैरायटीज के लिए सरकार की ओर से न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई है।
-अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री
किसानों को 85% तक लाभ मिलेगा
किसानों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एमएसपी में 92 रुपए से लेकर 523 रुपए प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी की है, इससे किसानों को उत्पादन लागत पर 50% से 85% तक लाभ प्राप्त होगा।
नरेंद्र तोमर, केंद्रीय कृषि मंत्री
यूरिया का पर्याप्त स्टॉक
इससे पहले उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा था कि भारत के पास खरीफ व रबी सत्र के लिए यूरिया का पर्याप्त स्टॉक है और दिसंबर तक आयात की जरूरत नहीं है।