scriptतलाई खुदाई के दौरान चांदी व अष्टधातु के मुगलकालीन 82 सिक्के मिले | Mughal era coins found during excavation in Jamwa Ramgarh jaipur | Patrika News

तलाई खुदाई के दौरान चांदी व अष्टधातु के मुगलकालीन 82 सिक्के मिले

locationजयपुरPublished: Jan 03, 2022 04:55:49 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

जमवारामगढ़ उपखण्ड खेड़ावास में मनरेगा में तलाई खुदाई कार्य के दौरान मुगलकाल के चांदी व अष्ट धातु के सिक्के मिले हैं।

Mughal era coins found during excavation in Jamwa Ramgarh jaipur

तलाई खुदाई के दौरान मिले सिक्के

जयपुर/बूज-मानोता। जमवारामगढ़ उपखण्ड खेड़ावास में मनरेगा में तलाई खुदाई कार्य के दौरान मुगलकाल के चांदी व अष्ट धातु के सिक्के मिले हैं।

पुलिस ने बताया कि ग्राम खेड़ावास के पास मनरेगा योजना के तहत मजदूर तलाई खुदाई कर रहे थे। अचानक मजदूरों का फावड़ा एक वस्तु से टकराया। जब मजदूरों ने और खुदाई की तो उसमें से मिट्टी का घड़ा निकला। जिसमें मुगलकाल के 6 सिक्के बड़े व बटन साइज के 76 अन्य सिक्के मिले हैं। सूचना पर जमवारामगढ़ थाना प्रभारी जोगेंद्र राठौड़, पटवारी दिनेश मीणा व अन्य अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने सिक्के तहसीलदार के सुपुर्द कर दिए। साथ ही इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दी। इसके बावजूद भी विभाग का कोई भी कार्मिक मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद वहां पुलिस जाब्ता लगाया गया है।
यह भी पढ़ेंः बचपन में छूट गई पढ़ाई, अब 40 की उम्र में श्रवणी ने की 12वीं पास

खुदाई कार्य किया बंद
खेडावास गांव में तलाई खुदाई कार्य में सिक्के मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई। तलाई के ऊपर दिनभर लोगों का जमावड़ा लगा रहा। लेकिन पुलिस ने जहां सिक्के मिले उस जगह को अपने कब्जे में लेकर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी और रातभर पुलिस सीएलजी सदस्य सहित पंचायत कार्मिकों को यहां मौजूद रहने के लिए तैनात कर दिया है। सिक्के के ऊपर के चित्र को देखकर पुलिस सिक्कों को मुगलकाल के समय की मान रही है।
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Teacher Bharti 2022 :बेरोजगारों को तोहफा, 32 हजार पदों पर विज्ञप्ति जारी

तलाई खुदाई कार्य में सिक्के मिले हैं। चित्र देखकर सिक्के मुगलकालीन हो सकते हैं। बाकी पुरातत्व विभाग ही बता पाएगा। इस संबंध में विभाग को अवगत करा दिया गया है।
जोगेंद्र सिंह राठौड़, थाना प्रभारी जमवारामगढ़
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो