11 दिन बाद भी मुकेश सैनी का नहीं लगा सुराग, परिजनों ने दी सीएम हाउस घेराव की चेतावनी
जयपुरPublished: Nov 13, 2022 04:25:22 pm
मानसरोवर से 11 दिन पहले लापता हुए युवक मुकेश सैनी का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। एसीपी कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन के बाद पुलिस ने दावा किया था कि वे दो दिन में मुकेश को खोज निकालेंगे। लेकिन, पुलिस टीम आज तक खाली हाथ है।


11 दिन बाद भी मुकेश सैनी का नहीं लगा सुराग
जयपुर। मानसरोवर से 11 दिन पहले लापता हुए युवक मुकेश सैनी का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। एसीपी कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन के बाद पुलिस ने दावा किया था कि वे दो दिन में मुकेश को खोज निकालेंगे। लेकिन, पुलिस टीम आज तक खाली हाथ है। इधर, मुकेश के परिजनों के साथ ही सैनी समाज ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी दे डाली है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस अच्छी तरह से पड़ताल नहीं कर रही है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि टीम आगरा, भरतपुर, दौसा और अलवर गई थी, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसका कारण यह भी बताया जा रहा है कि मुकेश ने अब तक अपना फोन भी चालू नहीं किया है।