scriptधौलपुर, जालौर व नागौर के लिए सीएम ने किया यह काम | Multipurpose indoor hall to be built in Dholpur, Jalore and Nagaur | Patrika News

धौलपुर, जालौर व नागौर के लिए सीएम ने किया यह काम

locationजयपुरPublished: Jun 02, 2023 05:16:04 pm

Submitted by:

Manish Chaturvedi

प्रदेश के धौलपुर, जालौर व नागौर में खिलाड़ियों के लिए मल्टीपरपज इन्डोर हॉल का निर्माण किया जाएगा।

जयपुर। प्रदेश के धौलपुर, जालौर व नागौर में खिलाड़ियों के लिए मल्टीपरपज इन्डोर हॉल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15.15 करोड़ रूपये के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रस्ताव के अनुसार धौलपुर, जालोर एवं नागौर में मल्टीपरपज इन्डोर हॉल का निर्माण किया जाएगा। प्रत्येक हॉल का निर्माण 5.5 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। इन हॉल के निर्माण से स्थानीय खिलाड़ियों को इन्डोर गेम्स में भाग लेने तथा अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के अवसर मिलेंगे।

17 खेल स्टेडियम के लिए 25.50 करोड़ रुपए स्वीकृत..

वही प्रदेश में अशोक गहलोत ने विभिन्न स्टेडियम निर्माण कार्यों के लिए 25.50 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। गहलोत की स्वीकृति से कंवर का बास (जयपुर), चांदोली (अलवर), चौहटन (बाड़मेर), सुजानगढ़, सालासर (चूरू), भुसावर (भरतपुर), सागवाड़ा (डूंगरपुर), मनियां (धौलपुर), बिसाऊ (झुंझुनूं), अलसीसर, चिड़ावा (झुंझुनूं), बौंली, गंगापुरसिटी (सवाईमाधोपुर), शिवगंज (सिरोही), श्रीकरणपुर, सादुलशहर (श्रीगंगानगर) तथा प्रतापगढ़ में स्टेडियम निर्माण एवं विकास कार्य होंगे। इससे खिलाड़ियों को अभ्यास में सुविधा होगी।

https://youtu.be/LylnuEn3mtg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो