Video: मुम्बई जा रहे स्कूली बच्चों के प्लेन से टकराया पक्षी, जयपुर एयरपोर्ट पर हादसा
जयपुरPublished: Sep 27, 2022 06:23:02 pm
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट: मुंबई के लिए रवाना हो रहे विमान के पंख से टकराया पक्षी, बड़ा हादसा टला, यात्रियों को विमान से उतारा गया, एयरलाइन कंपनी ने नहीं किए यात्रियों के वैकल्पिक इंतजाम, विमान ठीक होने तक परेशान हुए यात्री, स्कूली बच्चों के फर्श पर बैठे का वीडियो वायरल
जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर एशिया के विमान के रवाना होने से पहले ही एक बड़ा हादसा टल गया। दूसरी ओर एयरपोर्ट पर घोर लापरवाही भी सामने आई है। मामला ये है कि एयर एशिया का विमान सुबह 10.25 बजे मुंबई जाने के लिए तैयार था। उसी वक्त उसके पंख से एक पक्षी टकरा गया और पक्षी विमान में पंख में ही फस गया। पायलट ने तुरंत इसकी सूचना एयरलाइंस कंपनी व कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद यात्रियों को विमान से उतारा गया। सूचना पर तुरंत इंजीनियर मौके पर पहुंचे। उन्होंने करीब पांच घंटे की कडी मशक्कत के बाद विमान को उड़ान भरने की स्वीकृति दी। जिसके बाद दोपहर साढ़े तीन बजे विमान मुंबई के लिए रवाना हुई।