scriptOpportunity to get young people in Congress | कांग्रेस में युवाओं को मिलेगा मौका | Patrika News

कांग्रेस में युवाओं को मिलेगा मौका

locationअहमदाबादPublished: Jan 16, 2015 12:09:38 pm

Submitted by:

Super Admin

सूरत।ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव और दक्षिण गुजरात प्रभारी सज्जनसिंह वर्मा ने साफ ç...

सूरत।ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव और दक्षिण गुजरात प्रभारी सज्जनसिंह वर्मा ने साफ किया कि आसन्न मनपा चुनावों में पार्टी युवाओं पर भरोसा जताएगी। उन्होंने कहा कि बड़े नेताओं को युवाओं के लिए जगह खाली करनी होगी।


सर्किट हाउस में बातचीत के दौरान वर्मा ने माना कि शहर कांग्रेस के बड़े नेताओं को अब मार्गदर्शक की भूमिका में आ जाना चाहिए। निकाय चुनावों पर उन्होंने कहा कि पार्टी का फोकस 70 फीसदी टिकट युवाओं को देने पर है। इसके लिए प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया पर काम हो रहा है। निकाय चुनावों में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होने के मुद्दे पर उन्होंने साफ किया कि फिलहाल शहर संगठन के पास महिला प्रत्याशी नहीं हैं। समय रहते महिला प्रत्याशियों को भी तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने आने वाले दिनों में शहर प्रमुख समेत संगठन में बदलाव के भी संकेत दिए।

चंद्रशेखर आजाद भी कांग्रेसी!


नानपुरा स्थित पार्टी कार्यालय पर संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अपना कोई बड़ा नेता नहीं है, इसीलिए सरदार पटेल, महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद समेत पार्टी के अन्य नेताओं को अपना बता रहे हैं।


आजाद की कांग्रेस पार्टी और गांधी जी की नीतियों से संबद्धता पर सवाल किया तो वे कोई साफ जवाब नहीं दे पाए। उनकी चर्चा का बड़ा हिस्सा पार्टी की नीतियों पर चर्चा की बजाए भाजपा पर ही फोकस रहा। निकाय चुनावों में पार्टी की संभावनाओं समेत अन्य मुद्दों पर भी वर्मा असहज दिखे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.