पुलिस ने बताया कि दरअसल, सुबोध कॉलेज में आयुर्वेद के एमटीएस पदों के लिए भर्ती परीक्षा चल रही थी। इससे पहले आयुर्वेद विभाग के अफसरों और परीक्षा आयोजित करा रहे कॉलेज अफसरों ने वीडियोग्राफी कराई थी। लाउड स्पीकर की मदद से परीक्षा से ठीक पहले तक नकल नहीं करने और किसी भी तरह की परेशानी खड़ी नहीं करने की चेतावनी भी दी थी। लेकिन उसके बाद भी असल की जगह नकली परीक्षार्थी पाए गए। चार अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। रात को इस बारे में केस दर्ज कराया गया।
900 ने किया था आवेदन आयुर्वेद विभाग के अफसरों ने बताया कि कुछ पदों के लिए करीब नौ सौ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उनमें से अधिकतर परीक्षा में शामिल भी हुए थे। पिछले साल भी सुबोध कॉलेज में एमटीएस पदों के लिए भर्ती परीक्षा के दौरान ६ डमी अभ्यर्थी पकड़े गए थे।
दूसरे गैंग्स से भी जुड़ सकते तार पुलिस के अनुसार इस बार जो डमी पकड़े गए उनमें से एक ने पूछताछ में बताया कि वह आरएएस की तैयारी कर रहा है और ५००० रुपए के लिए परीक्षा में डमी बन गया। पुलिस मामले में अन्य से भी पूछताछ कर रही है। अंदेशा है कि इसके तार और गहराई तक जुड़े हो सकते हैं।