scriptगणतंत्र के उल्लास के बीच जयपुर में जघन्य हत्या, मंदिर में मिला शव | Murder in Jaipur | Patrika News

गणतंत्र के उल्लास के बीच जयपुर में जघन्य हत्या, मंदिर में मिला शव

locationजयपुरPublished: Jan 26, 2021 10:08:59 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

कुछ दिन पहले ही पौषबड़ा उत्सव का आयोजन किया गया था और आज भी यहां पर गणतंत्र दिवस के कारण झंडा रोहण कार्यक्रम का आयोजन होने वाला था। लेकिन आयोजन से पहले ही इस तरह के हत्याकांड से पूरी काॅलोनी में दहशत फैल गई है।

जयपुर
गणतंत्र दिवस के उल्लास के बीच राजधनी जयपुर में एक पुजारी की हत्या कर दी गई। शव मंदिर प्रागण में ही मिला। सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और खोजी श्वान दल के साथ ही फोरेसिंक की टीम को भी बुलाया। हत्या की यह वारदात सोड़ाला थाना क्षेत्र के राकडी इलाके में हुई। पुलिस ने बताया की राकड़ी क्षेत्र में मेहराओं का बेहद प्राचीन मंदिर स्थित है।
मंदिर में रहने वाले गिर्राज मेहरा मंदिर में पूजा पाठ करने के साथ ही मंदिर की देखभाल और सांर संभाल भी करते थे। देर रात किसी ने गिर्राज के हाथ-पैर और मुंह बांधकर बुरी तरह से मारपीट कर हत्या कर डाली। आज सवेरे जब मंदिर में जाने वाले लोग मंदिर पहंुचे तो वहां शव देखकर चैंक गए। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस पहुंची और जांच शुरु की। पुलिस ने बताया कि मंदिर में संघर्ष के निशान भी हैं।
साथ ही कुछ कमरों के ताले तोड़ने का प्रयास भी किया गया है। संभव है कि रंजिश के चलते हत्या की गई है और उसे लूट के लिए हत्या करने की शक्ल देने का प्रयास किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से पुलिस सबूत जमा करने की कोशिश कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर बहुत पुराना था और हर रोज यहां सैकड़ों लोग आते थे। लगभग हर कार्यक्रम का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया जाता था।
कुछ दिन पहले ही पौषबड़ा उत्सव का आयोजन किया गया था और आज भी यहां पर गणतंत्र दिवस के कारण झंडा रोहण कार्यक्रम का आयोजन होने वाला था। लेकिन आयोजन से पहले ही इस तरह के हत्याकांड से पूरी काॅलोनी में दहशत फैल गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो