scriptजयपुर में हत्या से फैली सनसनी, सड़क पर फेंक गए शव | murder in jaipur city | Patrika News

जयपुर में हत्या से फैली सनसनी, सड़क पर फेंक गए शव

locationजयपुरPublished: Jan 31, 2021 12:38:00 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

उधर करधनी थाना इलाके में रहने वाले महेश चंद्र शर्मा ने अपने बेटे अंकित की मौत के मामले में सुमित, विक्की और संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जांच कर रही करधनी पुलिस ने बताया कि अंकित की मौत पिछले साल नवम्बर में हुई थी।

जयपुर
सांगानेर थाना इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया। मृतक के परिजनों ने इस मामले को लेकर सांगानेर पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जांच कर रहे सीआई हरि सिंह ने बताया कि सांगानेर पुलिया के नजदीक से युवक का शव बरामद हुआ।
उसकी पहचान सागर मल के रुप में की गई। उसके भाई राजेश ने बताया कि पुलिया के नजदीक वह उल्टा पडा था। जब उसे सीधा कर पहचान करने की कोशिश की तो पता चला कि चेहरे और नाक पर चोट के गंभीर निशान हैं। इसे लेकर अब हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
उधर करधनी थाना इलाके में रहने वाले महेश चंद्र शर्मा ने अपने बेटे अंकित की मौत के मामले में सुमित, विक्की और संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जांच कर रही करधनी पुलिस ने बताया कि अंकित की मौत पिछले साल नवम्बर में हुई थी।
पिता का आरोप है कि पड़ोसियों की लापरवाही के चलते करंट लगने से अंकित की मौत हुई। पिता का आरोप है कि परिवार के सदस्य पुलिस विभाग में होने के कारण वे डर गए थे और इस कारण मुकदमा दर्ज नहीं करा सके थे। करधनी पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो