सोना-चांदी के व्यापारी रमजान को मारने की साजिश रचने के मामले में पुलिस ने दिनेश कुमार पुत्र कैलाशचंद जांगिड़ निवासी टोली का कुआं रंगभरियों की गली और सचिन कुमार योगी पुत्र दिनेश कुमार योगी निवासी अखैपुरा मोहल्ला, रोहिताश उर्फ रोहित पुत्र गोवर्धन खटीक निवासी विनोद प्रेस के पास अखैपुरा मोहल्ला, सोनू चौहान पुत्र ओमप्रकाश चौहान निवासी आजाद नगर 60 फीट रोड और सबरजान पत्नी रमजान निवासी मालाखेड़ा बाजार अशोका टाकीज अलवर को गिरफ्तार किया है। मुल्जिम सचिन और सोनू के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
मुल्जिम दिनेश कुमार शर्मा, रोहिताश उर्फ रोहित और सबरजान ने साजिश रचकर सोनू चौहान और उसके साथियों द्वारा 16 दिसम्बर 2021 को प्रतापबांध के पास सबरजान के पति रमजान को जान से मारने की नीयत से मारपीट करवाई थी। सबरजान द्वारा घटना की साजिश में शामिल होने के बावजूद व जानकारी होने के बावजूद भी अज्ञात मुल्जिमों के खिलाफ शहर कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कराया था।