scriptMuslim voters are decisive on 40 seats of Rajasthan | राजस्थान की  40 सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक, टिकट देने में दोनों ही प्रमुख दल कंजूस | Patrika News

राजस्थान की  40 सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक, टिकट देने में दोनों ही प्रमुख दल कंजूस

locationजयपुरPublished: Oct 15, 2023 09:34:33 pm

Submitted by:

firoz shaifi

-प्रदेश में 40 ,सीटें ऐसी हैं जहां पर मुस्लिम मतदाता 40 हजार से लेकर 1 लाख तक हैं, अब दोनों ही प्रमुख दलों से आबादी के हिसाब से टिकट देने की मांग

muslim_1.jpg

फिरोज सैफी/जयपुर।

प्रदेश में 40 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर अल्पसंख्यक खासतौर पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में है। बावजूद इसके, कांग्रेस और बीजेपी मुस्लिम समाज को टिकट देने में कंजूसी बरतते रहे हैं। हालांकि इन सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 40 हजार से लेकर 1 लाख तक है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.