खाद्य तेलों की आपूर्ति बढ़ी
गोरतलब है कि पिछले साल देश में सरसों का उत्पादन 86 लाख टन के आसपास हुआ था। जिसके कारण विदेशी खाद्य तेलों की आपूर्ति बढ़ गई। सरकारी हस्तक्षेप एवं मांग को देखते हुए आने वाले समय में सरसों तेल की कीमतों में लंबी तेजी की संभावना नहीं है।
गोरतलब है कि पिछले साल देश में सरसों का उत्पादन 86 लाख टन के आसपास हुआ था। जिसके कारण विदेशी खाद्य तेलों की आपूर्ति बढ़ गई। सरकारी हस्तक्षेप एवं मांग को देखते हुए आने वाले समय में सरसों तेल की कीमतों में लंबी तेजी की संभावना नहीं है।
अनाज-दालें गेहूं दड़ा मिल डिलीवरी नैट 2450, सरसों 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 6825, ग्वार गम जोधपुर डिलीवरी 9100, ग्वार जयपुर डिलीवरी 4925 से 4975 रुपए प्रति क्विंटल। काबली चना इंडो फ्रैश 90, फिफ्टी-फिफ्टी 113, रॉयल चॉइस 118 रुपए प्रति किलो।
गुड़-चीनी गुड़ ढैया 3600 से 3700, गुड़ लड्डू 3700 से 3800, पतासी 3800 से 3850 रुपए प्रति क्विंटल ऑल पेड। चीनी 3750 से 3825 रुपए प्रति क्विंटल जीएसटी पेड। लोहा इस्पात सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। जैमिनी 8 एमएम 73500, 10 एमएम 71500, 12 एमएम 69500 रुपए। कृष्णा 8 एमएम 73600, 10 एमएम 71600, 12 एमएम 70000 रुपए। शर्मा 8 एमएम 73000, 10 एमएम 71000, 12 एमएम 69000 रुपए। शर्मा गर्डर 125 से 150 एमएम 70500 रुपए। बिरला टीएमटी सरिया 8 एमएम 418, 10 एमएम 641, 12 एमएम 910, 16 एमएम 1618, 20 एमएम 2530, 25 एमएम 3942 रुपए प्रति नग।