खाजूवाला से रावला के आगे तक
बीकानेर के खाजूवाला स्थित सीमा से लेकर श्रीगंगानगर जिले के रावला से आगे तक करीब सौ किलोमीटर दूरी तक बॉर्डर पर रात साढ़े आठ बजे आसमान में तेज गति से चमकती कोई वस्तु पूर्व से पश्चिम की तरफ जाते दिखाई दी। यह अपने पीछे लम्बाई में चमकीली रोशनी छोड़ रही थी।
मिसाइल की आशंका से सहमे
एक बारगी सीमावर्ती क्षेत्र के लोग कोई मिसाइल दागे जाने की आशंका से सहम गए। चंद सेकेंड में ही पाकिस्तान की सीमा में जाकर इस रोशनी में धमाका होने की आवाज सुनाई पड़ी। बॉर्डर पर तैनात जवानों ने इसे देखा। वहीं, कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया।
संभागीय आयुक्त ने की पुष्टि
संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने आसमान में रोशनी दिखाई देने की पुष्टि की है। वहीं, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।