scriptNABL approval for SLCM process management system Agrireach | किसानों का मददगार SLCM’s के प्रोसेस मैनेजमेंट सिस्टम 'एग्रीरीच' को एनएबीएल की मंजूरी | Patrika News

किसानों का मददगार SLCM’s के प्रोसेस मैनेजमेंट सिस्टम 'एग्रीरीच' को एनएबीएल की मंजूरी

locationजयपुरPublished: Mar 19, 2023 11:07:59 pm

Submitted by:

Gaurav Mayank

किसानों की मदद करने के लिए लॉन्च किए गए एसएलसीएम के एक एप को राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) से मान्यता मिली है। एसएलसीएम कृषि जिंसों के लिए वैश्विक पोस्ट-हार्वेस्ट स्पेस में सेवा प्रदाताओं में से एक है। एग्रीरीच एआई एमएल क्यूसी एप्लिकेशन के अंतर्गत आता है। एग्रीरीच के लिए ये मौका इसलिए भी खास है। यह नई तकनीक, टूल्स और खेती का निरीक्षण कैसे किया जा सकता है। इसके बारे में किसानों को जानकारी देते हैं।

किसानों का मददगार SLCM’s के प्रोसेस मैनेजमेंट सिस्टम 'एग्रीरीच' को एनएबीएल की मंजूरी
किसानों का मददगार SLCM’s के प्रोसेस मैनेजमेंट सिस्टम 'एग्रीरीच' को एनएबीएल की मंजूरी

जयपुर। किसानों की मदद करने के लिए लॉन्च किए गए एसएलसीएम के एक एप को राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) से मान्यता मिली है। एसएलसीएम कृषि जिंसों के लिए वैश्विक पोस्ट-हार्वेस्ट स्पेस में सेवा प्रदाताओं में से एक है। एग्रीरीच एआई एमएल क्यूसी एप्लिकेशन के अंतर्गत आता है। एग्रीरीच के लिए ये मौका इसलिए भी खास है। यह नई तकनीक, टूल्स और खेती का निरीक्षण कैसे किया जा सकता है। इसके बारे में किसानों को जानकारी देते हैं। हाल ही इस ऐप का उपयोग 17 राज्यों में 303 स्थानों पर 21.59 लाख मीट्रिक टन फसलों का निरीक्षण करने के लिए किया गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.