scriptनागौर मामले में कमेटी की रिपोर्ट सौंपेंगे एआईसीसी को: पायलट | Nagaur to submit committee report to AICC: Pilot | Patrika News

नागौर मामले में कमेटी की रिपोर्ट सौंपेंगे एआईसीसी को: पायलट

locationजयपुरPublished: Feb 26, 2020 04:59:14 pm

Submitted by:

rahul

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा हैं कि नागौर मामले में कांग्रेस की कमेटी की रिपोर्ट आ गई है और इसे प्रभारी महासचिव और एआईसीसी को सौंपा जाएगा।

sachin pilot

sachin pilot

जयपुर। उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot )ने कहा हैं कि नागौर मामले में कांग्रेस की कमेटी की रिपोर्ट आ गई है और इसे प्रभारी महासचिव और एआईसीसी को सौंपा जाएगा। पायलट ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि जो घटना हुई शर्मनाक हैं, अपराधियों पर कार्रवाई होनी चाहिए न सिर्फ कार्रवाई बल्कि पोलिटिकल मैसेज देना होगा कि हम पीड़ितों के साथ है। साथ ही पायलट ने कहा कि मंत्री हरीश चौधरी के वहां जाने पर कहा कि नेताओं को जाना चाहिए
केन्द्र की नाक के नीचे हिंसा—
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दिल्ली हिंसा को लेकर कहा केंद्र सरकार के नाक के नीचे हिंसा हुई है, केंद्र और दिल्ली सरकार को समझना चाहिए। पायलट ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही हैं। किसी को कानून हाथ मे नहीं लेना चाहिए। सरकार दिल्ली क्षेत्र में उपद्रवियों को नियंत्रण नहीं कर पा रही हैं। पायलट ने परिवहन विभाग पर भ्रष्टाचार की कार्रवाई पर फिर कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेन्स कर रही हैं, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। जब हम विपक्ष में थे तब भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते थे लेकिन अब हम सरकार में हैं तो हमको सोचने की जरूरत हैं, कोई किसी पर आरोप लगाए,उससे कुछ नहीं होता। यह मामला जांच में सामने आएगा जो निर्दोष हैं उन पर कार्रवाई नहीं होगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

ट्रेंडिंग वीडियो