Nahargarh Bio park : दो वुल्फ के जोड़े से 10 नए वुल्फ शावकों का हुआ जन्म
वुल्फ प्रजनन में देश में नंबर वन बना बायो पार्क
दो वुल्फ के जोड़े से 10 नए वुल्फ शावकों का हुआ जन्म
11 व्यस्क वुल्फ पहले से मौजूद हैं बायो पार्क में

वुल्फ प्रजनन में देश में नंबर वन बना बायो पार्क
दो वुल्फ के जोड़े से 10 नए वुल्फ शावकों का हुआ जन्म
11 व्यस्क वुल्फ पहले से मौजूद हैं बायो पार्क में
लंबे समय के बाद नाहरगढ़ बायो पार्क (Nahargarh Bio Park) से एक अच्छी खबर आई है। बायो पार्क में रहवास कर रहे भेडिय़ों (Wolfs) के दो जोड़ों ने हाल ही में दस बच्चों को जन्म दिया है। मादा और बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बायो पार्क में पहले से ही 11 व्यस्क वुल्फ मौजूद हैं। ऐसे में वुल्फ प्रजनन के मामले में बायो पार्क देश में पहले नंबर पर आ गया है। बायो पार्क में बढ़ती वुल्फ की संख्या के बाद अब इनका उपयोग एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत किया जा सकता है। बायो पार्क प्रशासन प्रयास कर रहा है कि वुल्फ के बदले यहां बिग कैट्स फैमिली के सदस्य को लाया जा सके। इन वुल्फ के बच्चों की फिलहाल देखभाल की जा रही है। जल्द ही पर्यटक इनका दीदार कर सकेंगे। वहीं इससे पूर्व पार्क में भालू ने भी एक बच्चे को जन्म दिया था। फिलहाल केयर टेकर इन सभी की देखभाल कर रहे हैं। भालू के इस बच्चे को पर्यटक एक फरवरी से देख सकेंगे। मादा हिप्पो, उसके बच्चे और नर हिप्पा को पर्यटकों के लिए एग्जोटिक पार्क में छोड़ दिया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज