scriptNahargarh Bio park- बेबी हिप्पो हुई एक साल की | Nahargarh Bio Park- Baby Hippo turns one year old | Patrika News

Nahargarh Bio park- बेबी हिप्पो हुई एक साल की

locationजयपुरPublished: Jul 17, 2021 07:29:11 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बेबी हिप्पो का जन्मदिन मनाया2019 को दिल्ली से जयपुर लाया गया था हिप्पो का जोड़ा2 साल में पहली बार वन्यजीव जू में हिप्पो का प्रजनन हुआएक साल में 800 किलो की हुई राजकुमारीदूसरे बेबी हिप्पो को लेकर भी मिल सकती है जल्दी ही खुशखबरी

Nahargarh Bio park- बेबी हिप्पो हुई एक साल की

Nahargarh Bio park- बेबी हिप्पो हुई एक साल की




जयपुर, 17 जुलाई
राजस्थान की पहली बेबी हिप्पो शनिवार को एक साल की हो गई। नाहरगढ़ बायो पार्क (Nahargarh Bio Park) में बेबी हिप्पो का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रुति शर्मा और चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन मोहन लाल मीणा (Principal Chief Conservator of Forest Shruti Sharma and Chief Wildlife Warden Mohan Lal Meena) में केक काटकर सबको बधाई दी। इस दौरान वन विभाग (forest department) के डीएफओ अजय चितौड़ा सहित वन विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान दरियाई घोड़े के प्रजनन करने वाले केयर टेकर को भी सम्मानित किया। गौरतलब है कि एक साल पहले राजस्थान में पहली बार बेबी हिप्पो राजकुमारी का प्रजनन हुआ था। हिप्पो का जोड़ा बायोपार्क में अगस्त 2019 में दिल्ली जू से लाया गया था। करीब 11 माह के बाद 17 जुलाई 2020 को बेबी हिप्पो राजकुमारी ने जन्म लिया था। जिसका एक साल में 800 किलो का हो गया है। दरियाई घोड़ा प्राकृतिक माहौल में रहने वाला वन्य जीव है। विभाग की ओर से इसे यहां पूरी तरह से वैसा ही माहौल दिया गया है।राजस्थान में केवल बायो पार्क ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां पर हिप्पो का परिवार रह रहा है। नर हिप्पो को राजा, मादा को रानी और बेबी हिप्पो को राजकुमारी कहा जाता है। राजकुमारी की एक दिन की डाइट में करीब 40 किलो कुट्टी, 20 किलो मक्का, जौ, चना सहित कई अन्य चीजें मिलाकर दी जाती हैं। बायो पार्क प्रशासन के मुताबिक जल्द ही वन्यजीव प्रेमियों को यहां दूसरे बेबी हिप्पो को लेकर भी खुशखबरी मिल सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो