जयपुर

सहीराम ने इतनी रिश्वत खाई, एसीबी नौ दिन में भी नहीं गिन पाई

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरFeb 04, 2019 / 08:49 pm

pushpendra shekhawat

सहीराम ने इतनी रिश्वत खाई, एसीबी नौ दिन में भी नहीं गिन पाई

मुकेश शर्मा / जयपुर। नारकोटिक्स विभाग में अतिरिक्त कमिश्नर रहे सहीराम मीणा के पास इतनी सम्पत्ति मिली है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारी 9 दिन बाद भी कुल सम्पत्ति का आंकलन नहीं कर पाए। जबकि मामले में एसीबी के दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में टीम सम्पत्ति की कीमत पता करने में जुटी है। एसीबी अधिकारियों का दावा है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में आय से अधिक सम्पत्ति का अब तक सबसे बड़ा मामला है। मामले की निगरानी डीजी डॉ. आलोक त्रिपाठी, एडीजी सौरभ श्रीवास्तव और आईजी दिनेश एमएन तीनों कर रहे हैं।
 

आरोपी मीणा के कोटा में पकड़े जाने के बाद जयपुर आवास पर अथाह सम्पत्ति के दस्तावेज मिले थे। जबकि 2.35 करोड़ रुपए नकद मिले थे। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सहीराम मीणा की जो सम्पत्ति मिली है, वह सम्पत्ति कब खरीदी गई थी। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। जब सम्पत्ति खरीदी गई, तब उसकी डीएलसी रेट क्या है। इसके बाद पूरी सम्पत्ति का लेखा जोखा तैयार कर आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज किया जाएगा।
 

यह मिली थी आरोपी और उसके परिजनों के नाम सम्पत्ति

– 106 आवासीय भूखंड जयपुर में

– 25 दुकानें जयपुर में

– दो फ्लैट दिल्ली में

– एक फ्लैट मुम्बई में
– जयपुर वाटिका रोड पर करीब दस बीघा में मेरिज गार्डन और कृषि भूमि

– जयपुर के चाकसू क्षेत्र में 5 बीघा कृषि भूमि

– सवाईमाधोपुर के जीवली में 32 बीघा कृषि भूमि
– 35 से अधिक बैंक खाते

– तीन बैंक लॉकर सामने आए, दो लॉकर खोले तो उनमें 50 लाख से अधिक कीमत के सोने के जेवर मिले

– करीब 2.62 करोड़ रुपए की कुल नकद बरामद हो चुके
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.