scriptNASA's DART spacecraft hits target asteroid in first planetary defence | पृथ्वी से लाखों किलोमीटर दूर क्षुद्र ग्रह से टकराया स्पेसक्राप्ट | Patrika News

पृथ्वी से लाखों किलोमीटर दूर क्षुद्र ग्रह से टकराया स्पेसक्राप्ट

locationजयपुरPublished: Sep 27, 2022 11:56:36 pm

Submitted by:

Aryan Sharma

नासा का बड़ा कारनामा : कामयाब रहा डार्ट मिशन का पहला चरण, टक्कर के बाद यान नष्ट
डार्ट के कैमरे ने बंद होने से पहले तक पृथ्वी पर भेजीं तस्वीरें

पृथ्वी से लाखों किलोमीटर दूर क्षुद्र ग्रह से टकराया स्पेसक्राप्ट
पृथ्वी से लाखों किलोमीटर दूर क्षुद्र ग्रह से टकराया स्पेसक्राप्ट
वॉशिंगटन. अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगलवार को अंतरिक्ष में एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया। उसके डार्ट मिशन का स्पेसक्राफ्ट भारतीय समयानुसार तड़के 4:45 बजे डिमोर्फोस नाम के ऐस्टरॉइड (क्षुद्र ग्रह) से टकरा गया। टक्कर में स्पेसक्राफ्ट नष्ट हो गया। अंतरिक्ष में इस महाप्रयोग का मकसद यह जानना है कि क्या ऐसी अंतरिक्ष चट्टानों और क्षुद्र ग्रह की दिशा इस तरह की टक्कर से बदली जा सकती है, जिनसे पृथ्वी के लिए खतरे की आशंका हो।
करीब 160 मीटर चौड़े डिमोर्फोस से टकराने तक डार्ट का कैमरा प्रति सेकेंड एक तस्वीर पृथ्वी पर भेज रहा था। टक्कर के बाद स्पेसक्राफ्ट के साथ यह कैमरा भी नष्ट हो गया। नासा के मुताबिक 110 लाख किलोमीटर दूर से मिली तस्वीरों से लग रहा है कि सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से हुआ। शुरुआती अनुमान है कि यह टक्कर डिमोर्फोस के केंद्र से करीब 17 मीटर दूर हुई। डिमोर्फोस से फिलहाल पृथ्वी को खतरा नहीं है, लेकिन इस मिशन की कामयाबी पृथ्वी की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.