National Artificial Insemination Program की प्रगति बढ़ाएं: कटारिया
Animal Husbandry Minister Lal Chand Katariya ने राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शुक्रवार को पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली।
जयपुर
Published: January 21, 2022 07:50:30 pm
पशुपालन मंत्री ने ली विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक गोष्ठियों का आयोजन कर व्यापक प्रचार-प्रसार करें : कटारिया अनुकम्पात्मक नियुक्ति के लम्बित सभी प्रकरणों पर यथाशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश जयपुर। कृषि और पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शुक्रवार को पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि अधिकारी शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम तैयार कर क्रियान्वयन करें, ताकि विभागीय योजनाओं-कार्यक्रमों का लाभ आम पशुपालक को मिल सकें। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के प्रति प्रेरित करने के लिए क्षेत्र में गोष्ठियों का आयोजन कर व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने अधिनस्थ कार्मिकों को समय पर पदोन्नति देने के लिए,त्वरित गति से कार्य करने और अनुकम्पात्मक नियुक्ति के लम्बित सभी प्रकरणों पर यथाशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
2898 पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी का गठन
पशुपालन विभाग की शासन सचिव डॉ. आरूषि मलिक ने बताया कि राज्य में 2898 पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी का गठन किया जाना है, जिसमें से अब तक शत प्रतिशत के बीआरएन नम्बर जारी हो चुके हैं, जबकि सहकारिता विभाग की ओर से 2568 सोसायटी के पंजीकृत प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने ऑनलाइन आवेदन सबमिट होने वाली सोसायटी के प्रमाण पत्र शीघ्र जारी करने के सम्बन्ध में सहकारिता विभाग को पत्र लिखने के निर्देश दिए। डॉ. आरूषि मलिक ने सोसायटियां गठन करने में अव्वल रहे अलवर और भरतपुर जिलों की सराहना करते हुए कम प्रगति वाले जिलों को बुधवार तक बीआरएन नम्बर प्राप्त करने के निर्देश दिए।

National Artificial Insemination Program की प्रगति बढ़ाएं: कटारिया
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
