scriptराजस्थान समेत 7 राज्यों में बनेंगी आपात हवाई पट्टियां | National highways to have 11 emergency airstrips | Patrika News

राजस्थान समेत 7 राज्यों में बनेंगी आपात हवाई पट्टियां

locationजयपुरPublished: Nov 20, 2018 08:25:51 am

Submitted by:

santosh

राजस्थान और गुजरात समेत देश के सात राज्यों में 11 स्थानों पर इमरजेंसी लैंडिंग एयर स्ट्रिप (आपातकालीन हवाईपट्टी) बनेगी।

emergency airstrips
जयपुर/गांधीनगर। राजस्थान और गुजरात समेत देश के सात राज्यों में 11 स्थानों पर इमरजेंसी लैंडिंग एयर स्ट्रिप (आपातकालीन हवाईपट्टी) बनेगी। यह घोषणा सोमवार को केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री मनसुख मांडविया ने की।

मांडविया ने कहा कि विभिन्न राज्यों के नेशनल हाईवे पर आपातकालीन हवाईपट्टी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। देश की सुरक्षा और प्राकृतिक आपदा के दौरान विमानों के उतरने के लिए ये हवाईपट्टी काफी अहम साबित होंगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर में 2-2, जबकि गुजरात, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 1-1 आपातकालीन हवाईपट्टी बनेगी।
आपदा प्रबंधन में भी मिलेगी मदद
मांडविया ने बताया भूकंप और प्राकृतिक आपदाओं के समय लोगों को मदद पहुंचाने के लिए हवाई मार्ग ही मदद का बेहतर विकल्प होता है, लेकिन आपातकाल में विमानों के उतरने की सुविधा नहीं होने के कारण बचाव कार्यों में परेशानी आती है। इसे ध्यान में रखते हुए आपातकालीन हवाईपट्टी बनाने का फैसला किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो