जयपुर

नेशनल साइंस डे मनाकर दी जाएगी सी. वी. रमन को श्रद्धांजलि

नोबल पुरस्कार विजेता सी. वी. रमन को श्रद्धांजलि देने के लिएमणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में मनाया जाएगा नेशनल साइंस डे

जयपुरFeb 28, 2021 / 06:54 pm

Rakhi Hajela

नेशनल साइंस डे मनाकर दी जाएगी सी. वी. रमन को श्रद्धांजलि

नोबल पुरस्कार विजेता सी. वी. रमन को श्रद्धांजलि देने के लिए
मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में मनाया जाएगा नेशनल साइंस डे
नोबल पुरस्कार विजेता, सी. वी. रमन (Nobel laureate, CV Raman) को श्रद्धांजलि देने के लिए, 1 मार्च को मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (एमयूजे) में नेशनल साइंस डे (National Science Day) ऑनलाइन मनाया जाएगा। प्रख्यात विद्वान पद्मभूषण प्रो. ज्येष्ठराज भालचंद्र जोशी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2021: फ्यूचर ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन: इम्पैक्ट्स ऑन एज्यूकेशन, स्किल्स एंड वर्क विषय पर सभी उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर, एमयूजे के छात्रों सहित अन्य स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए ऑनलाइन पोस्टर प्रजेंटेशन और शॉर्ट मूवी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
प्रो. ज्येष्ठराज एक केमिकल इंजीनियर, परमाणु वैज्ञानिक, सलाहकार और प्रोफेसर हैं, जिन्हें व्यापक रूप से परमाणु रिएक्टर डिजाइनों में उनके नवाचारों के लिए और एक सम्मानित शिक्षक के रूप में जाना जाता है। वे डीएई-होमी भाभा चेयर प्रोफेसर, होमी भाभा नेशनल इंस्टीट्यूट, मुंबई, और इंजीनियरिंग विज्ञान के लिए शांतिस्वरुप भटनागर पुरस्कार सहित कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित हैं। उन्हें रासायनिक इंजीनियरिंग और परमाणु विज्ञान के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए 2014 में तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पद्म भूषण मिला है।

Home / Jaipur / नेशनल साइंस डे मनाकर दी जाएगी सी. वी. रमन को श्रद्धांजलि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.