scriptपानी बचाने पर मिलेगा राष्ट्रीय जल अवार्ड | National Water Award will be given for saving water | Patrika News

पानी बचाने पर मिलेगा राष्ट्रीय जल अवार्ड

locationजयपुरPublished: Nov 11, 2019 04:41:53 pm

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

जलशक्ति मंत्रालय ने राजस्थान सरकार को भेजा पत्र
6 श्रेणी में मांगे गए आवेदन
श्रेष्ठ जिला, स्कूल, नगरीय निकाय, पंचायत होंगी चिन्हित
स्वायत्त शासन विभाग ने सभी निकायों से मांगी जानकारी

पानी बचाने पर मिलेगा राष्ट्रीय जल अवार्ड

पानी बचाने पर मिलेगा राष्ट्रीय जल अवार्ड


जयपुर। जल संरक्षण और उसे दोबारा उपयोगी बनाने के लिए बेहतर काम करने वाले नगरीय निकाय, पंचायत, शैक्षणिक संस्थान सम्मानित होंगे। इन्हें राष्ट्रीय जल अवार्ड से नवाजा जाएगा। जलशक्ति मंत्रालय ने इसके लिए राजस्थान सरकार से आवेदन मांगा है। इसी आधार पर स्वायत्त शासन विभाग ने सभी निकाय, बोर्ड से भी ऐसे कार्यों की जानकारी मांगी, जिसके आधार पर वे इस अवार्ड प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। 30 सितम्बर तक आवेदन भेजना होगा। बताया जा रहा है कि विभाग ने जल संरक्षण के लिए अब किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड भी मांगा है। इस आधार पर बेहतर कार्य करने वाले निकाय, पंचायतों का लेखा-जोखा राज्य सरकार के पास भी निरंतर आते रहे। सूत्रों के मुताबिक आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने भी इस मामले में सभी मिशन निदेशकों को पत्र भेजा है। इसमें जल संरक्षण के लिए जन जागरुकता के लिए कहा गया है। इसके लिए केन्द्रीय भूजल बोर्ड स्तर पर किए जा रहे काम की जानकारी देने और उनके साथ मिलकर काम जल संरक्षण मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया है।
जल शक्ति अभियान

-जल संरक्षण एवं वर्षा जल संरक्षण

-पारम्परिक एवं अन्य जल संरक्षण ढांचों का जीर्णोद्धार

-जल का पुन: उपयोग

-बोरवेल रिचार्ज ढांचों का निर्माण

-जलग्रहण विकास तथा सघन वृक्षारोपण
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो