scriptदेशी हथकढ़ शराब पकड़ी, तीन हजार वाश नष्ट | Native handcuffed liquor caught, three thousand washes destroyed | Patrika News

देशी हथकढ़ शराब पकड़ी, तीन हजार वाश नष्ट

locationजयपुरPublished: May 13, 2021 10:34:15 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

10 लीटर अवैध देशी हथकढ़ शराब जब्त

देशी हथकढ़ शराब पकड़ी, तीन हजार वाश नष्ट

देशी हथकढ़ शराब पकड़ी, तीन हजार वाश नष्ट

तूंगा थाना पुलिस ने देशी हथकढ़ शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 लीटर अवैध देशी हथकढ़ शराब जब्त की हैं। पुलिस ने मौके से देशी हथकढ़ शराब बनाने की भट्टियां और तीन हजार लीटर वास नष्ट किया हैं।
पुलिस महानिदेशक डीजीपी एम.एल.लाठर के नेतृत्व में वैद्य अवैध शराब की बिक्री परिवहन और भण्डारण की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके लिए डीसीपी (पूर्व) अभिजीत सिंह, एडिशनल डीसीपी राजर्षि राज वर्मा, थानाधिकारी एसआई रमेश के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। पुलिस ने छोलको की ढाणी तन हिम्मतपुरा तूंगा से आरोपी छोलको की ढाणी तन हिम्मतपुरा तूंगा निवासी छोटू (24) पुत्र रामजीलाल द्वारा मौके पर छोड़ी गई 10 लीटर देशी हथकढ़ शराब की भरी हुई एक प्लास्टिक जरीकेन को जब्त किया। आरोपी पुलिस जाप्ता को देखकर खेतों में लगी तारबंदी का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस टीम ने नामजद कर आरोपी छोटू के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम में अनुसंधान शुरू किया हैं। पुलिस ने मौके से हथकढ़ शराब बनाने की सामग्री वास और तीन हजार वाश मिला, जिसे मौके पर नष्ट किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो