राजस्थान के पहले विधायक जो आए MeToo के घेरे में, आवास पर जांच करने पहुंची सीआईडी
https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुर. नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा के खिलाफ बजाज नगर थाने में दर्ज दुष्कर्म के प्रयास और छेड़छाड़ के मामले में गुरुवार शाम को सीआईडी उनके सरकारी विधायक आवास पर पहुंची। सीआईडी के साथ मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती भी थी। सीआइडी के जांच अधिकारी ने विधायक आवास पर पीडि़ता द्वारा बताई घटना को नक्शा मौका बनाया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 36 वर्षीय युवती ने गत दिसम्बर में नवलगढ़ में जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद घटना जयपुर के बजाज नगर थाने भेज दी गई थी। मामला विधायक से जुड़ा होने पर बजाज नगर थाना पुलिस ने प्रकरण को जांच के लिए सीआइडी को भेज दिया था। सीआइडी मामले में युवती के बयान ले चुकी है। मामले की जांच करने सीआइडी नवलगढ़ भी जाएगी। मामला सामने आया था, तभी विधायक राजकुमार शर्मा ने इसे खुद के खिलाफ साजिश बताया था। हालांकि सीआइडी की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज