scriptफ्लॉप फिल्मों पर नवाजुद्दीन बोले-‘मेरी फिल्म चले या न चले लेकिन मैं हमेशा चलूंगा’ | Nawazuddin said - 'May my film run or not but I will always run' | Patrika News
जयपुर

फ्लॉप फिल्मों पर नवाजुद्दीन बोले-‘मेरी फिल्म चले या न चले लेकिन मैं हमेशा चलूंगा’

बॉलीवुड के उमदा कलाकारों में होती है गिनती

जयपुरDec 01, 2022 / 03:16 pm

SAVITA VYAS

फ्लॉप फिल्मों पर नवाजुद्दीन बोले-'मेरी फिल्म चले या न चले लेकिन मैं हमेशा चलूंगा'

फ्लॉप फिल्मों पर नवाजुद्दीन बोले-‘मेरी फिल्म चले या न चले लेकिन मैं हमेशा चलूंगा’


जयपुर। ‘द लंचबॉक्स’ में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से फैंस के दिलों में उतर जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म इंडसट्री के बहुत ही दिग्गज कलाकार हैं। उनकी गिनती इंडस्ट्री के उमदा कलाकारों में होती है। हालांकि बीते कुछ वक्त से उनकी कई फिल्मों को दर्शकों का वो प्यार नहीं मिला, जो इससे पहले वाली फिल्मों को मिल चुका है। अब एक्टर ने इस बारे में अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए अपनी फ्लॉप होती फिल्मों पर बात की। नवाजुद्दीन ने शाहरुख का एक्जांपल देते हुए कहा कि ‘वो अपनी फिल्मों के खराब प्रदर्शन से जरा सा भी परेशान नहीं हैं। मेरी फिल्म चले या न चले लेकिन मैं हमेशा चलूंगा।’
अपनी मेहनत की वजह से हूं
नवाज ने आगे कहा कि ‘मैं आज जो भी हूं सब अपनी मेहनत की वजह से हूं और ये मेरी मेहनत ही है जो मुझे हमेशा आगे बढ़ाती है क्योंकि मैं कभी भी मेहनत करने से पीछे नहीं हटता। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म न चलने के अपने कई कारण होते हैं और फिल्म के फ्लॉप होने का सारी जिम्मेदारी एक्टर की हो जाती है उस वक्त कोई डाएरेक्टर की जिम्मेदार नहीं ठहराता।’
इसलिए परेशान नहीं होता
नवाजुद्दीन ने आगे कहा कि ‘इसका बेहतरीन उदाहरण शाहरुख खान हैं जिनकी पूरी दुनिया में शानदार फैन फॉलोइंग है, जो कि किसी डाएरेक्टर को इतनी भीड़ देते है अब अगर उसके बाद भी फिल्म नहीं चलती तो इसका मतलब ये है कि गलती फिल्म के डाएरेक्टर की है। एक्टर तो ऑडियंस दे ही रहा है और इसी वजह से मैं परेशान नहीं होता।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो