scriptशिक्षण सत्र समाप्त होने के करीब, विभाग ने फिर बढ़ाई आवेदन की तारीख | Nearing the end of the teaching session, the department again extended | Patrika News

शिक्षण सत्र समाप्त होने के करीब, विभाग ने फिर बढ़ाई आवेदन की तारीख

locationजयपुरPublished: Jan 22, 2020 05:18:14 pm

Submitted by:

Rajkumar Sharma

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दी जाने वाली उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का हाल

शिक्षण सत्र समाप्त होने के करीब, विभाग ने फिर बढ़ाई आवेदन की तारीख

शिक्षण सत्र समाप्त होने के करीब, विभाग ने फिर बढ़ाई आवेदन की तारीख

जयपुर. एक तरफ जहां वर्ष 2019-20 का शिक्षण सत्र समाप्ति की ओर है। वहीं, दूसरी तरफ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने फिर से उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर १५ फरवरी कर दी है। योजना के लिए 20 दिसम्बर, 19 को ही आवेदन बंद हो चुके थे।
विभागीय आयुक्त नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि आवेदन के लिए छात्रवृृत्ति पोर्टल 22 जनवरी से 15 फरवरी तक खुला रहेगा। वहीं, इस संबंध विस्तृत जानकारी विभागीय जिला कार्यालय के साथ ही 1800-180-6127 से प्राप्त की जा सकती है।
गौरतलब है कि पूर्व में भी विभाग कई बार आवेदन की तारीख बढ़ा चुका है। वहीं, जिन छात्रों ने छात्रवृत्ति के लिए चार महीने पहले आवेदन किए थे, उन्हें अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिली है।
यह है योजना
प्रदेश के मूल निवासियों के लिए अजा, जजा, विशेष समूह योजना अन्य पिछडा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्र्धघुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राज्य की राजकीय, निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित, अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं (कक्षा ११ एवं १२ के केवल राजकीय शिक्षण संस्थान) में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति मिलती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो