scriptसरहद पर तैनात जवानों को डाक से भेजी गईं करीब 25 हजार राखियां | Nearly 25 thousand ashes sent by post to soldiers posted on the outski | Patrika News

सरहद पर तैनात जवानों को डाक से भेजी गईं करीब 25 हजार राखियां

locationजयपुरPublished: Aug 01, 2020 04:13:53 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

कोविड19 के कारण इस बार नहीं जा पाई वार्षिक राष्ट्रीय रक्षाबंधन यात्रा

सरहद पर तैनात जवानों को डाक से भेजी गईं करीब 25 हजार राखियां

सरहद पर तैनात जवानों को डाक से भेजी गईं करीब 25 हजार राखियां


श्री शक्ति पीठ, जामडोली की ओर से रक्षाबंधन के अवसर पर हर वर्ष पूज्या दीदी साध्वी समदर्शी जी के नेतृत्व में सरहद पर तैनात जवानों को राखियां बांधी जाती हैं, लेकिन इस बार कोविड 19 की वजह से रक्षाबंधन यात्रा सीमा तक नहीं जा पाएगी। श्री शक्ति पीठ, जामडोली की सचिव प्रियंका परमानंद ने बताया कि इस बार जवानों को डाक के जरिए राखियां भेजकर उनके प्रति कृतज्ञता जाहिर की गई है। संस्था के भामाशाहों के सहयोग से एकत्रित की गई करीब 25 हजार राखियां भारतीय सेना, बीएसएफ, आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवानों को पोस्ट की गई हैं। ये राखियां विशेष रूप से भारत.पाक सीमा व भारत.चीन सीमा की चौकियों सहित अन्य मुख्यालयों, सैक्टर मुख्यालयों और फ्रंटियर पर डाक से भेजी गई हैं।
प्रियंका परमानंद ने बतायाकि 3 अगस्तको श्री शक्ति पीठ कोरोना योद्धाओं के साथ साथ जयपुर महानगर के पुलिस दल, चिकित्सीय दल एवं सफाई कर्मचारियों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का कार्यक्रम मनाएगा ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो