scriptनीट की ऑनलाइन काउंसलिंग आज से शुरू, 18 तक चलेगा पहला चरण | Neat online counseling starts from today, until 18 st first phase | Patrika News

नीट की ऑनलाइन काउंसलिंग आज से शुरू, 18 तक चलेगा पहला चरण

locationजयपुरPublished: Jun 13, 2018 04:25:32 pm

Submitted by:

Priyanka Yadav

काउंसलिंग के बाद योग्य अभ्यर्थियों को मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलेगा

जयपुर. नीट में सफल हुए विद्यार्थी अपनी कड़ी मेहनत के सहारे अपने डॉक्टर बनने के सपने की ओर कदम बढ़ाएंगे नीट अंडर ग्रेजुएट (MBBS, BDS) में सफलता प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों के लिए बुधवार से मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से ऑनलाइन काउंसलिंग का पहला चरण शुरू कर दिया है, काउंसलिंग का यह प्रथम चरण है, को की 18 जून तक चलेगा। उम्मींदवार डब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएमसीसीडॉटएनआईसीडॉटइन पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
काउंसलिंग के बाद योग्य अभ्यर्थियों को मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलेगा। पहले चरण में के समाप्त होने के बाद स्टूडेंट्स को 19 जून तक रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवानी होगी। जिसके बाद 22 जून को सीटों का आवंटन कर दिया जाएगा। स्टूंडेंट्स को 22 जून से 3 जुलाई तक कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी। इसके बाद 6 जुलाई काउंसलिंग का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा जो की 8 जुलाई तक चलेगा। विधार्थी 9 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक फीस जमाकर सकेंगे। जिसके बाद 13 जुलाई को सीट आवंटन कर 13 से 22 जुलाई तक उन्हें कॉलेज में रिपोर्ट करनी होगी। सबसे अंत में होगा का मोप अप राउण्ड जो की 12 अगस्त से शुरू होकर जो १५ अगस्त तक चलेगा। स्टूंडेंट्स को 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक फीस जमा करनी होगी। 17 अगस्त को सीट आवंटित कर 18 से 26 अगस्त तक कॉलेज में रपोर्टिंग करनी होगी ।इसके बाद 26 अगस्त को रिक्त सीटों को डीम्ड एवं सेन्ट्रल यूनिवर्सिटीज को सौंप दिया जाएगा।

इन कॉलेजों के लिए होगी दौड़

– मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली
– वर्द्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग हॉस्पिटल नई दिल्ली
– लेडीहार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
– जीएमसी एवं सरजेजे हॉस्पिटल मुंबई
– पीजीआई चंड़ीगढ
– एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर
दिव्यांग श्रेणी में बढ़ाया गया सीटों का कोटा

दिव्यांग श्रेणी में पहले सीटों का आरक्षण 3 प्रतिशत तक था, जो की अब बढाकर 5 प्रतिशत तक कर दिया गया है। जिसे 21 बेंचमार्क विकलांगता के अनुसार ‘‘अक्षमता अधिनियम 2016 के साथ व्यक्तियों के अधिकार‘‘ के नियमों के तहत प्रस्तावित किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो