scriptशुरू हुई परीक्षा की घड़ी | neet exam | Patrika News

शुरू हुई परीक्षा की घड़ी

locationजयपुरPublished: May 06, 2018 10:16:23 am

Submitted by:

HIMANSHU SHARMA

नीट परीक्षा शुरू, नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर लगें मेटल डिटेक्टर व जैमर

neet exam 2018: update news about students entry

neet exam 2018: update news about students entry

जयपुर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से देशभर में मेडिकल कॉलेजेज में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा नीट आज आयोजित की जा रही है । यह परीक्षा सुबह दस बजे से शुरू हुर्इ जो दोपहर एक बजे तक चलेगी। परीक्षा को लेकर जयपुर, अजमेर , बीकानेर , जोधपुर , कोटा , उदयपुर सहित देशभर में रीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में नकल रोकने को लेकर सीबीएसई ने सख्त नियम बनाए हैं। जिसमें विशेष ड्रेस कोड जारी किया गया। साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों को मेटल डिटेक्टर से जांचा गया। वही संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए जैमर भी लगाए गए है जिससे मोबाइल नेटवर्क जाम किया जा सकें। सीबीएसई की ओर से जारी ड्रेस कोड के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा में हाफ स्लीव और हल्के रंग के कपड़े ही पहन कर आने पर ही प्रवेश दिया गयाा। इसके अलावा बेल्‍ट, वॉच, कैप,पेन, सैंडल, ज्‍वैलरी भी परीक्षा केंद्र के बाहर ही उतरवा ली गइ। वही पांव में सादा चप्पल पहन कर आने वाले को ही प्रवेश मिला। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में अपने साथ केवल प्रवेश पत्र,आइडी व फोटो ही ले जा सकें। इसके अलावा कुछ भी लेकर प्रवेश नहीं करने दिया गया। परीक्षा को लेकर जयपुर में एसएमएस और आईआईएस दो नोडल सेंटर रखे गए हैं। जयपुर में करीब 60 हजार और देशभर में करीब 13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा में बैठ रहे है । 9:30 बाद किसी को भी एंट्री नहीं दी गइ। नीट देशभर की 60000 मेडिकल सीट्स के लिए करवाया जा रहा है। वहीं राजस्थान में मेडिकल की 3100 सीट्स हैं। हर सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। हर सेंटर पर एक सब इंस्पेक्टर के साथ ही तीन पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। हर सेंटर पर सीबीएसई के 2 आब्जर्वर लगाए गए है। इसी प्रकार 10 सदस्यों की सीबीएसई की फ्लाइंग टीम भी नकल रोकने के लिए सेंटर पर जा रही है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो