scriptनीट परीक्षा का पर्चा लीक होना जिम्मेदारों की मिलीभगत के बिना असम्भव, राज्य के बाहर की एजेन्सी करे जांच-बेनीवाल | NEET Exam Paper Leak Hanuman Beniwal Jaipur News Cm Ashok Gehlot | Patrika News

नीट परीक्षा का पर्चा लीक होना जिम्मेदारों की मिलीभगत के बिना असम्भव, राज्य के बाहर की एजेन्सी करे जांच-बेनीवाल

locationजयपुरPublished: Sep 14, 2021 09:12:14 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

रालोपा संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि नीट परीक्षा-2021 का पर्चा लीक होना परीक्षा कराने वाली एजेंसी व राज्य के अन्य जिम्मेदारों की मिलीभगत के बिना असम्भव है। जिस तरह आए दिन परीक्षाओं के पेपर आउट हो रहे है और परीक्षाओं में अव्यवस्था का आलम है उससे मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों के सपने चकनाचूर होते हैं।

नीट परीक्षा का पर्चा लीक होना जिम्मेदारों की मिलीभगत के बिना असम्भव, राज्य के बाहर की एजेन्सी करे जांच-बेनीवाल

नीट परीक्षा का पर्चा लीक होना जिम्मेदारों की मिलीभगत के बिना असम्भव, राज्य के बाहर की एजेन्सी करे जांच-बेनीवाल

जयपुर।

रालोपा संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि नीट परीक्षा-2021 का पर्चा लीक होना परीक्षा कराने वाली एजेंसी व राज्य के अन्य जिम्मेदारों की मिलीभगत के बिना असम्भव है। जिस तरह आए दिन परीक्षाओं के पेपर आउट हो रहे है और परीक्षाओं में अव्यवस्था का आलम है उससे मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों के सपने चकनाचूर होते हैं।
सांसद ने कहा कि इस मामले में जो भी जिम्मेदार है उसकी कड़ी उन लोगों से भी जुड़े होने की संभावना है जो जिम्मेदार ओहदे पर बैठे है, इसलिए मामले की जांच राज्य के बाहर की एजेंसी या सीबीआई से करवाने की जरूरत है। इस तरह पर्चा लीक होने से भर्ती परीक्षाएं करवाने वाली संस्थाओं पर आमजन का भरोसा उठने लगे गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार ने कोविड का हवाला देकर गृह क्षेत्र से 500 किलोमीटर दूर सेंटर दिए और परीक्षा देने के लिए समुचित बसें भी नहीं लगाई गई, जिससे अभ्यर्थियो के सामने संकट खड़ा हो गया और कई अभ्यर्थियो की दुर्घटना में जाने चली गई। ऐसे में परीक्षाओं के आयोजन की व्यवस्थाएं भी फेल नजर आई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो